7 Readymade वाइट ब्लाउज, Republic Day की हर साड़ी संग होंगे मैच
Other Lifestyle Jan 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्टैंड कॉलर फ्रंट बटन ब्लाउज
रिपब्लिक डे के लिए बंदगला वाला ये कॉलर पैटर्न कॉटन ब्लाउज एक स्टाइलिश और परफेक्ट चॉइस है। इसे आप ग्रीन, केसरिया या किसी दूसरी कॉटन साड़ी पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
चोली स्टाइल सेमी स्लीव ब्लाउज
हाई नेक नहीं चाहिए तो आप रेडीमेड में ऐसा चोली स्टाइल सेमी स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। ये हर साड़ी पर परफेक्ट मैच होगा। साथ ही आपको रॉयल टच भी देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्क्वायर नेक फुल स्लीव ब्लाउज
सटल और सोबर लुक के लिए इस तरह का स्क्वायर नेक फुल स्लीव ब्लाउज भी परफेक्ट ऑफ्शन है। आप इसे बैलून स्लीव्स के साथ लें। चाहें तो अजरक साड़ी के साथ वियर करें।
Image credits: social media
Hindi
फुल स्लीव्स कॉटन ब्लाउज
ये फॉर्मल इवेंट्स में पहने जाने के लिए परफेक्ट पीस बन सकता हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज ठंड के मौसम के लिए बेस्ट है। इसके साथ आप केसरिया कलर की साड़ी पहनेंगी तो एकदम थीम लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेंडी पैटर्न कीहोल ब्लाउज
इनदिनों ट्रेंडी में ऐसे कीहोल पैटर्न ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप इसे ग्रीन सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ पेयर करें। इस ब्लाउज के फ्लोलर प्रिंट में ग्रीन कलर भी है।
Image credits: social media
Hindi
कोटी स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज
मॉडर्न स्टाइल चाहिए तो आपके लिए स्लीवलेस कोटी स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। इसे साड़ी के साथ ग्रेस से पहन सकती हैं। साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी और बड़े इयररिंग्स पेयर करें।