भारत देश है हमारा बहुत प्यारा,
सारे विश्व में है यह सबसे न्यारा,
अलग-अलग हैं यहां सभी के रूप रंग,
पर सुर सब एक ही गाते,
झंडा ऊंचा रहे हमारा,
हर परदेश की है यहाँ अलग एक जुबान,
पर मिठास कि है सभी में शान,
अनेकता में एकता को पिरोकर,
सबने हाथ से हाथ मिलाकर देश संवारा,
लगा रहा है अब भारत सारा,
“हम सब एक हैं” का नारा,
सारे विश्व में है यह सबसे न्यारा।
हम उद्देश्य की गहरी ईमानदारी, वाणी में अधिक साहस और कार्य में ईमानदारी चाहते हैं।
जब दमन होता है, तो केवल आत्म-सम्मान की बात उठती है और कहते है कि यह आज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मेरा अधिकार न्याय है।
एक देश की महानता उसके अमर प्रेम और बलिदान के आदर्शों में होती है, जो जाति की माताओं को प्रेरित करते हैं।
गोरा बदन कर गया घायल! 4 हसीनाओं पर खिल उठीं Sabyasachi की Black Sarees
खुद को संभाल नहीं पाएंगे पिया ! फर्स्ट नाइट पर पहनें V Neck Blouse
इन 5 साड़ियों के साथ करें ऑफिस लुक को ग्लैमरस और प्रोफेशनल!
कहां से खरीदा.. सास पूछेगी बार-बार, पहनें ये 5 मीनाकारी ट्रेंडी झुमकी