गोरी लड़कियों पर ऐसी ब्लैक साड़ी शाही लुक क्रिएट करेगी। सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी पर कुशा कपिला ने शानदार गोल्डन शिमर वर्क ब्लैक नेट साड़ी चुनी। इसमें शिमरी गोल्डन बॉर्डर है।
ब्लैक कलर की इस प्लेन सिल्क साड़ी में आलिया भट्ट कमाल की लग रही हैं। इसे एक्ट्रेस ने ग्रेसफुली ओपन पल्लू स्टाइल में वियर किया। ऐसी साड़ी आप किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
अब इस साड़ी की खूबसूरती का क्या कहना। ब्लैक कलर की इस सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी के मोनोटोनस को दूर करने के लिए इस पर ब्लैक सीक्वेंस का शानदार काम किया गया है।
बिपासा बसु की इस ब्लैक सिंगल शेड साड़ी को जरी के साथ डिजाइन किया गया है। पल्लू से लेकर बॉर्डर तक पर जरी वर्क ब्रॉड बॉर्डर है। सिल्क की ये साड़ी गोरे बदन पर खूब खिलेगी।
आलिया ने इस सादा सिल्क ब्लैक साड़ी के साथ डिजाइनर प्लंजिंग वीनेक वाला गोल्डन सीक्विन ब्लाउज पहना है। ये बैकलेस है और इसमें सिर्फ सिंगल बैक स्ट्रैप है। संग में हैवी डैंगलर्स हैं।
फुल स्लीव और कॉलर नेकलाइन वाला ये जैकेट स्टाइल ब्लाउज कमाल लग रहा है। इसमें ब्लैक के साथ गोल्डन शिमरी स्लीव ऐड की गई हैं। जो काफी इंप्रेसिव लुक दे रही हैं।
बिपासा बसु ने इस जरी वर्क हैवी साड़ी के साथ इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहा प्लेन जीरो नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। जिसकर कोई वर्क नहीं है। इसकी सादगी ही इसकी खूबसूरती है।
सितारा वर्क के साथ ये स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज कमाल लग रहा है। इसे पहनने से नेट साड़ी की डीसेंसी बढ़ गई है। नेकलाइन में अच्छा स्पेस होने से डायमंड सेट भी खूब खिल रहा है।