गोरा बदन कर गया घायल, 4 हसीनाओं पर खिल उठीं Sabyasachi की Black Sarees
Hindi

गोरा बदन कर गया घायल, 4 हसीनाओं पर खिल उठीं Sabyasachi की Black Sarees

गोल्डन शिमर वर्क ब्लैक नेट साड़ी
Hindi

गोल्डन शिमर वर्क ब्लैक नेट साड़ी

गोरी लड़कियों पर ऐसी ब्लैक साड़ी शाही लुक क्रिएट करेगी। सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी पर कुशा कपिला ने शानदार गोल्डन शिमर वर्क ब्लैक नेट साड़ी चुनी। इसमें शिमरी गोल्डन बॉर्डर है।

Image credits: Our own
प्लेन ब्लैक सिल्क साड़ी
Hindi

प्लेन ब्लैक सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर की इस प्लेन सिल्क साड़ी में आलिया भट्ट कमाल की लग रही हैं। इसे एक्ट्रेस ने ग्रेसफुली ओपन पल्लू स्टाइल में वियर किया। ऐसी साड़ी आप किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
ब्लैक सितारा ट्रांसपैरेंट नेट साड़ी
Hindi

ब्लैक सितारा ट्रांसपैरेंट नेट साड़ी

अब इस साड़ी की खूबसूरती का क्या कहना। ब्लैक कलर की इस सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी के मोनोटोनस को दूर करने के लिए इस पर ब्लैक सीक्वेंस का शानदार काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क ब्रॉड बॉर्डर सिल्क साड़ी

बिपासा बसु की इस ब्लैक सिंगल शेड साड़ी को जरी के साथ डिजाइन किया गया है। पल्लू से लेकर बॉर्डर तक पर जरी वर्क ब्रॉड बॉर्डर है। सिल्क की ये साड़ी गोरे बदन पर खूब खिलेगी।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया का प्लंजिंग वीनेक गोल्डन ब्लाउज

आलिया ने इस सादा सिल्क ब्लैक साड़ी के साथ डिजाइनर प्लंजिंग वीनेक वाला गोल्डन सीक्विन ब्लाउज पहना है। ये बैकलेस है और इसमें सिर्फ सिंगल बैक स्ट्रैप है। संग में हैवी डैंगलर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट स्टाइल फुल स्लीव ब्लाउज

फुल स्लीव और कॉलर नेकलाइन वाला ये जैकेट स्टाइल ब्लाउज कमाल लग रहा है। इसमें ब्लैक के साथ गोल्डन शिमरी स्लीव ऐड की गई हैं। जो काफी इंप्रेसिव लुक दे रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन जीरो नेक फुल स्लीव ब्लाउज

बिपासा बसु ने इस जरी वर्क हैवी साड़ी के साथ इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहा प्लेन जीरो नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। जिसकर कोई वर्क नहीं है। इसकी सादगी ही इसकी खूबसूरती है। 

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज

सितारा वर्क के साथ ये स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज कमाल लग रहा है। इसे पहनने से नेट साड़ी की डीसेंसी बढ़ गई है। नेकलाइन में अच्छा स्पेस होने से डायमंड सेट भी खूब खिल रहा है।

Image credits: social media

खुद को संभाल नहीं पाएंगे पिया ! फर्स्ट नाइट पर पहनें V Neck Blouse

इन 5 साड़ियों के साथ करें ऑफिस लुक को ग्लैमरस और प्रोफेशनल!

कहां से खरीदा.. सास पूछेगी बार-बार, पहनें ये 5 मीनाकारी ट्रेंडी झुमकी

7 Readymade वाइट ब्लाउज, Republic Day की हर साड़ी संग होंगे मैच