अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए आप श्वेता तिवारी की तरह सितारा वर्क एक्स्ट्रा डीप वीनेक सितारा ब्लाउज चुनें। लुक को निखारने के लिए खूबसूरत मैसी वेव्स चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेंडी डीप नेक सितारा ब्लाउज
अपनी साड़ी के साथ गहरे वी-नेक वाला ब्लाउज बनवाएं। बोल्ड लुक के लिए अपनी साड़ी के साथ एक ट्रेंडी डीप नेक ब्लाउज चुनें। यह संगीत नाइट के लिए एक ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन ऑप्शन रहेगा।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
सितारा वर्क डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज
एथनिक वाइब्स को एक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ अपनाएं जो एक ट्रेंडी लुक देगा। यह ग्रीन कलर का सीक्विन ब्लाउज आपकी साड़ी लुक में कंटेंपरेरी टच ऐड करेगा।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
वाइड नेक सितारा वर्क ब्लाउज
ग्लैमरस दिखने के लिए अपनी साड़ी के साथ इस वाइड नेक सितारा वर्क ब्लाउज की मैचिंग करें। वाइड नेक ब्लाउज लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी से सजाएं और सबसे अलग दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट स्लीव राउंड नेक ब्लाउज
क्लासिक साड़ी के साथ एक शॉर्ट स्लीव राउंड नेक ब्लाउज बहुत ही एम्बलिश्ड लुक देगा। आप इसे चांदबाली इयररिंग्स के साथ पहनकर अपने लुक को और भी बेहतर बना सकती हैं।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
क्रिस-क्रॉस सितारा वर्क ब्लाउज
आइवरी ब्लाउज हमेशा परफेक्ट चॉइस रहते हैं। आप श्वेता तिवारी से इंस्पायर ऐसा क्रिस-क्रॉस सितारा वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती को निखार देगा।