सुहाग की निशानी को दें ट्रेंडी टच ! मंगलसूत्र नहीं पहनें मजबूत नेकलस
Hindi

सुहाग की निशानी को दें ट्रेंडी टच ! मंगलसूत्र नहीं पहनें मजबूत नेकलस

काले मोतियों वाला नेकलेस
Hindi

काले मोतियों वाला नेकलेस

काले मोती का इस्तेमाल ज्यादातर मंगलसूत्र में किया जाता है लेकिन आप इन मोतियों पर आने वाले हार खरीदकर डबल खर्चा बचा सकती हैं। हम आपके लिए ब्लैक बीड नेकलेस की डिजाइन्स लाये हैं।

Image credits: Pinterest
ब्लैक बीड नेकलेस
Hindi

ब्लैक बीड नेकलेस

डबल लेयर पर काले मोती वाली चेन और बॉल्स पर तैयार ये हार मंगलसूत्र जैसा है।जहां साथ में कलश और बारीक वर्क पर लॉकेट लगा है। आप भी कुछ अलग पहनन चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
काले धागे वाला टेंपल नेकलेस
Hindi

काले धागे वाला टेंपल नेकलेस

काले धागे पर बड़ी-बीड़ मोतियों के साथ ये टेंपल नेकलेस पहन आप रानी से कम नहीं लगेंगी। आजकल ये बहुत डिमांड में है। यहां पर चेन की बजाय धागे का यूज हैं जो गजब की मजबूती देता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बीड चोकर नेकलेस

ब्लैक बीड चोकर नेकलेस हर महिला के पास होना चाहिए। इसे काले धागे पर बनाया गया है। हालांकि आप इसे मोतियों पर भी खरीद सकती हैं। ये 4-7 ग्राम में आराम से बन जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काले मोती विद पैडेंट

डबल चेन पर ये काले मोती वाला पैडेंट बहुत शानदार लुक दे रहा है। इससे पहनने आप रानी सी हसीन लगेंगी। यहां गोल्ड-पर्ल पैडेंट और नग वाली मोतियों के साथ लॉकेट लगा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर ब्लैक बीड नेकलेस

अगर कुछ यूनिक लेकिन बजट में चाहिए तो मल्टीलेयर मोतियों पर ऐसा लटकन वाला लॉकेट लगवा सकते हैं। ये हैवी और शॉर्ट दोनों में मिल जायेगा। आप बजट के अकॉर्डिंग इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ब्लैक बीड नेकलेस

मंगलसूत्र की पहनकर बोर हो चुकी हैं तो स्टोन स्टाइल काले मोतियों पर ऐसे चक्र स्टाइल पैडेंट लगवा सकती हैं। जहां लटकन भी लगे हैं। ये मिनिमल होकर भी शानदार लुक दे रहा हैं।

Image credits: insta- PNG Jewelers

अंग-अंग लगेगा शोला, First Night पर तन पर डालें फैशनेबल Bustier Blouse

क्या आप भी करते हैं गलती? जानिए राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत में अंतर!

सरोजिनी नायडू की कविताएं: देशभक्ति का ऐसा जादू, जो दिलों को छू जाए!

गोरा बदन कर गया घायल! 4 हसीनाओं पर खिल उठीं Sabyasachi की Black Sarees