सुहाग की निशानी को दें ट्रेंडी टच ! मंगलसूत्र नहीं पहनें मजबूत नेकलस
Other Lifestyle Jan 26 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
काले मोतियों वाला नेकलेस
काले मोती का इस्तेमाल ज्यादातर मंगलसूत्र में किया जाता है लेकिन आप इन मोतियों पर आने वाले हार खरीदकर डबल खर्चा बचा सकती हैं। हम आपके लिए ब्लैक बीड नेकलेस की डिजाइन्स लाये हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक बीड नेकलेस
डबल लेयर पर काले मोती वाली चेन और बॉल्स पर तैयार ये हार मंगलसूत्र जैसा है।जहां साथ में कलश और बारीक वर्क पर लॉकेट लगा है। आप भी कुछ अलग पहनन चाहती हैं तो इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
काले धागे वाला टेंपल नेकलेस
काले धागे पर बड़ी-बीड़ मोतियों के साथ ये टेंपल नेकलेस पहन आप रानी से कम नहीं लगेंगी। आजकल ये बहुत डिमांड में है। यहां पर चेन की बजाय धागे का यूज हैं जो गजब की मजबूती देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक बीड चोकर नेकलेस
ब्लैक बीड चोकर नेकलेस हर महिला के पास होना चाहिए। इसे काले धागे पर बनाया गया है। हालांकि आप इसे मोतियों पर भी खरीद सकती हैं। ये 4-7 ग्राम में आराम से बन जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
काले मोती विद पैडेंट
डबल चेन पर ये काले मोती वाला पैडेंट बहुत शानदार लुक दे रहा है। इससे पहनने आप रानी सी हसीन लगेंगी। यहां गोल्ड-पर्ल पैडेंट और नग वाली मोतियों के साथ लॉकेट लगा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयर ब्लैक बीड नेकलेस
अगर कुछ यूनिक लेकिन बजट में चाहिए तो मल्टीलेयर मोतियों पर ऐसा लटकन वाला लॉकेट लगवा सकते हैं। ये हैवी और शॉर्ट दोनों में मिल जायेगा। आप बजट के अकॉर्डिंग इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड ब्लैक बीड नेकलेस
मंगलसूत्र की पहनकर बोर हो चुकी हैं तो स्टोन स्टाइल काले मोतियों पर ऐसे चक्र स्टाइल पैडेंट लगवा सकती हैं। जहां लटकन भी लगे हैं। ये मिनिमल होकर भी शानदार लुक दे रहा हैं।