Hindi

Uneasy नाइटी उतार फेंके, रियल कंफर्ट के लिए चुनें लुंगी सलवार सूट Sets

Hindi

लुंगी सलवार सूट डिजाइंस

नाइटी को अलविदा कहें और लुंगी सलवार सूट के आराम और स्टाइल को अपनाएं! प्रिंटेड, प्लेन, साटन सिल्क - कई डिजाइन में अवेलेबल। रोजाना या खास मौकों के लिए परफेक्ट।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड फ्रिल स्लीव कुर्ती विद लुंगी

आप कंफर्टेबल आउटफिट के लिए ऐसा पीस चुन सकती हैं। इसमें प्रिंटेड फ्रिल स्लीव कुर्ती के साथ प्लेन लुंगी कॉम्बिनेशन है। ये डैली वियर से लेकर आउटिंग के लिए परफेक्ट है।  

Image credits: social media
Hindi

फुल प्रिंटेड कुर्ती एंड लुंगी सेट

फैंसी और स्टाइलिश लुक के लिए आप ऐसा फुल प्रिंटेड कुर्ती एंड लुंगी सेट चुन सकती हैं। ये हर उम्र की लेडी पर परफेक्टली सूट करेगा। इसे पहनना काफी आसान रहता है। 

Image credits: social media
Hindi

साटन सिल्क लुंगी सेट

आप इस तरह का प्लेन साटन सिल्क लुंगी को-आर्डो सेट भी ऑप्शन में रख सकती हैं। इसमें आपको डीपनेक से बटन बंद गले तक की फैंसी डिजाइनें मिल जाएंगी। जिसे पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

बूटी प्रिंट रफल्ड लेस लुंगी सेट

कुर्ती और लुंगी सेट में एक और फैंसी डिजाइन आप देख सकती हैं। इस तरह का बूटी प्रिंट रफल्ड लेस लुंगी सेट भी खूब डिमांड में है। इसे आप ऑनलाइन से ऑफलाइन दोनों जगह से चुन सकती हैं। 

Image credits: social media

65+ सास भी लगेगी हसीन और जवां, पहनें Dimple Kapadia सी 5 ड्रेस

44+ आंटी लगेगी उम्र में दस साल जवां, पहनें Shweta से सितारा ब्लाउज

सुहाग की निशानी को दें ट्रेंडी टच ! मंगलसूत्र नहीं पहनें मजबूत नेकलस

अंग-अंग लगेगा शोला, First Night पर तन पर डालें फैशनेबल Bustier Blouse