Hindi

पड़ोसियों की ताक-झांक नहीं होगी कम, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्राइंग रूम

Hindi

ड्राइंग रूम को बनाएं क्लासी

ड्राइंग रूम को आप कई तरीकों से क्लासी बना सकते हैं। इससे रूम तो खूबसूरत लगेगा ही साथ ही आपको भी फील गुड होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

1. लाइट्स-प्लांट्स

आप अपने ड्राइंग रूम को टेबल लैंप और आर्टिफिशनल फ्लावर के साथ सजा सकते हैं। कॉर्नर में रखे इन डेकोरेटिव आइटम्स से रूम खिल उठेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. कलरफुल वॉल हैंगिंग्स

ड्राइंग रूम को आप मिरर वर्क वाले वॉल हैंगिंग से सजा सकते हैं। इसके साथ सोफा पर  मल्टीकलर कुशन से रूम को खूबसूरत बना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. क्लासी वॉल पेंटिंग

ड्राइंग रूम की दीवार पर आप क्लासी पेंटिंग भी लगा सकते हैं। पेंटिंग की साइज दीवार के हिसाब से बड़ी-छोटी भी की जा सकती है। इससे भी रूम काफी डिफरेंट लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

4. कलरफुल झालरदार पर्दे

ड्राइंग रूम की आप कलरफुल झालरदार पर्दों से भी सजावट कर सकते हैं। डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन के साथ आप पर्दों को रूम में लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मैचिंग कारपेट

ड्राइंग रूम को हटके लुक देने के लिए आप सोफा और वॉल पर लगी पेंटिंग्स के कलर से मैच करता कारपेट भी लगा सकते हैं। शानदार कलर कॉम्बिनेशन के साथ मैच होने पर रूम खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: pinterest

धक-धक करेगा बलमा का दिल ! किंजल सी साड़ी पहन बनाएं दीवाना

Uneasy नाइटी उतार फेंके, रियल कंफर्ट के लिए चुनें लुंगी सलवार सूट Sets

65+ सास भी लगेगी हसीन और जवां, पहनें Dimple Kapadia सी 5 ड्रेस

44+ आंटी लगेगी उम्र में दस साल जवां, पहनें Shweta से सितारा ब्लाउज