साटन ब्लू साड़ी बोल्ड लुक देती है। किंजल ने एंब्रॉयडरी ब्लू साड़ी मैचिंग बोट नेक ब्लाउज संग कैरी किया है। बाजार में 1000 रु तक साड़ी मिल जायेगी। जिसे आप ब्रालेट संग कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क रेड साड़ी
किंजल ने जरी बॉर्डर वाली साड़ी कॉलर यू नेक ब्लाउज संग स्टाइल की है। ये नई दुल्हन पर कमाल लगेगी।आप भी कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो इस साड़ी को मिनिमल ज्वेलरी संग टीमअप करें।
Image credits: Instagram
Hindi
बंधनी प्रिंट गुजराती साड़ी
बंधनी साड़ी आजकल बहुत ट्रेंड में है। किंजल ने साटन+बंधनी साड़ी कैरी की है। इसे आप किसी भी पार्टी+फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज संग बहुत प्यारी लगती है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी डिजाइन
सीक्वेन साड़ी बोल्ड+सेसी लुक देती है। आप कुछ सोबर लेकर हटकर पहनना चाहती हैं तो इसेस बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। एक्ट्रेस के लुक में चार चांद डीप नेक ब्लाउज लगा रहा है।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
700 रु तक किंजल सी फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीदी जा सकती है। ये बहुत हल्की होकर भी रॉयल लुक देती है। आप भी महफिल में कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो ये साड़ी सिल्वर जूलरी संग टीमअप करें।
Image credits: instagram/Nidhi-Shah
Hindi
साउथ इंडियन सिल्क साड़ी
टिशू सिल्क साड़ी में किंजल का अवतार देखते बन रहा है। प्लेन लुक की बजाय आप किंजल सी साडी़ पहनें। ऐसा आउटफिट पार्टी और फेस्टिवल में बहुत प्यारा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी
सीक्वेन वर्क साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती हैं। एक्ट्रेस ने फैशन अपडेट करते हुए रेडी टू वियर में इसे स्टाइल किया है। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज+नेकलेस कमाल लग रहे हैं।