Hindi

फैंसी गोल्ड नथ संग करें बिटिया की हाथ पीले ! यहां देखें 8 डिजाइन

Hindi

गोल्ड नथ डिजाइन

बिटिया की विदाई गोल्ड नथ के बिना अधूरी है। आजकल पहाड़ी और राजपूताना नथ मॉर्डन ब्राइड्स की पसंदीदा बनी है लेकिन चेन वाल नथ का फैशन छोड़कर ऐसे शॉर्ट नथ ट्रेंड में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाली नथ डिजाइन

लटक वाली नथ छोटी होने के बावजूद भी भड़कीला लुक देती है। आप 4-5 ग्राम में बढ़िया नथ बनवा सकती हैं। ये बिटिया के चेहरे की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

महाराष्ट्रियन गोल्ड नथ

हाफ मून स्टाइन महाराष्ट्रयिन नथ गोल चेहरे पर ज्यादा खिलती है। बेटी हष्ट-पुष्ट हैं तो इस नथ को विकल्प बना सकती हैं। ये बारीक वर्क और घुंघरू के साथ आती है। ये 3GM में बन जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क नथ डिजाइन

बजट अगर ठीकठाक है तो मोती वर्क पर ऐसी डायमंड नथ खरीद सकती हैं। ये शादी के बाद हर छोटे-बड़े फंक्शन में पहनी जा सकती है। इसे पहनने के बाद आप अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक गोल्ड नथ

एंटीक गोल्ड नथ अपनी मजबूती और बारीक डिजाइन के लिए जानी जाती है। ये हुक संग आती है। इससे टूटने और गिरने दोनों की टेंशन भी खत्म आ जाती है। आप इसे नग-मोती दोनों पर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिकॉक डिजाइन गोल्ड नथ

आप कुछ यूनिक और डिफरेंट चाहती हैं तो नग+गोल्ड वर्क पर पिकॉक गोल्ड नथ स्टाइल करें। ये राजपूताना लुक देने के साथ महारानी वाली फीलिंग देगी। इसे बनवाने के लिए पैसे खर्च करने होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आईबॉल गोल्ड नथ

अगर बजट की टेंशन हैं तो 2-3 ग्राम में इस तरह आईबॉल लटकन वाली गोल्ड नथ पहनें। ये बहुत ज्यादा सुंदर लगती है।  आप चाहे तो लटकन भी हटवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

Valentine Day पर दिखेंगी फैशन क्वीन ! BF के सामने पहनें साटन सलवार सूट

राशा थडानी की तरह आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Lehriya Kurti

पड़ोसियों की ताक-झांक नहीं होगी कम, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्राइंग रूम

धक-धक करेगा बलमा का दिल ! किंजल सी साड़ी पहन बनाएं दीवाना