Hindi

Valentine Day पर दिखेंगी फैशन क्वीन ! BF के सामने पहनें साटन सलवार सूट

Hindi

साटन सलवार सूट

साटन सलवार सूट आजकल फैशन की नई परिभाषा बनी हुई है। आप भी ट्रेंड से हटकर महफिल में सोड़ी कुड़ी दिखना चाह रही हैं तो इसे स्टाइल कर मॉर्डन क्वीन लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन कुर्ती विद नेट पैंट

प्लेन साटन कुर्ती को रिक्रिएट करते हुए आप नेट पटियाला या फिर पैंट स्टाइल करें। साथ में मैचिंग दुपट्टा चार चांद लगाएगा। आप भी हीरोइन से गॉर्जियस लगना चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग साटन कुर्ती

ट्रेडिशनल सूट से हटकर आप इस तरह की लॉन्ग कॉफ्तान साटन कुर्ती वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ये बहुत ग्लैमरस लुक देती है। आप भी कुछ मॉर्डन चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन साटन सलवार सूट

800-1000 रु में प्लेन साटन सलवार सूट की कई वैरायटी मिल जायेगी। आप इसे कंट्रास्ट फ्लोरल ऑर्गेंजा या फिर बनारसी दुपट्टा संग टीमअप करें। ये फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बिल्कुल बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन धोती सलवार सूट

धोती सलवार सूट का ट्रेंड फिर से लौट आया है। आप क्लासी+फैंसी का कॉम्बो एक साथ चाहती हैं तो साटन फैब्रिक पर इसे चुनें। आप इसे सिलवाने के साथ रेडीमेड खरीद भी सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटियाला साटन सूट

पार्टी वियर सूट की तलाश है तो कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए आप हैवी वर्क साटन पटियाला सूट खरीदें। ये आजकल बहुत डिमांड में हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स और नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक साटन सूट

कम पैसों में मॉर्डन दिखना हैं तो बिना सोचे आप नेट दुपट्टे वाला ऐसा साटन सलवार सूट खरीद सकती हैं। ये राउंड नेक में और भी ज्यादा सुंदर लगता है। ऑनलाइन 2K तक ये मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest

राशा थडानी की तरह आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Lehriya Kurti

पड़ोसियों की ताक-झांक नहीं होगी कम, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्राइंग रूम

धक-धक करेगा बलमा का दिल ! किंजल सी साड़ी पहन बनाएं दीवाना

Uneasy नाइटी उतार फेंके, रियल कंफर्ट के लिए चुनें लुंगी सलवार सूट Sets