Hindi

बेगम की कमर पर फिसलेगी पिया की नजर, शादी सालगिरह पर पहनें Lace Saree

Hindi

बॉर्डर लेस वर्क नेट साड़ी

लाइट वेट साड़ियां पसंद करती हैं तो आप फैंसी लुक के लिए ऐसी बॉर्डर लेस वर्क नेट साड़ी चुनें। इस ट्रांजी साड़ी लुक से आइडिया लें और इसे कॉर्सेट ब्लाउज के साथ वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

फुल ट्रांसपैरेंट नेट लेस वर्क साड़ी

रॉयल ब्लू कलर की ये फुल ट्रांसपैरेंट नेट लेस वर्क साड़ी किसी भी पार्टी इवेंट के लिए परफेक्ट है। इसे आप शादी की सालगिरह पर वियर कर पिया का इम्प्रेस कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन बॉर्डर फुली लेस साड़ी

डबल शेड में आप इस तरह की सुपर रॉयल स्टाइल वाली गोल्डन बॉर्डर फुली लेस साड़ी डिजाइन चुनें। इस साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी स्टनिंग लगेगी। साथ में गोल्डन ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल लेस वर्क नेट साड़ी

फ्लोरल लेस वर्क वाली नेट साड़ी पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी। इसके साथ में आप कंट्रास्ट कलर का हाफ स्लीव या ब्रालेट वियर करें। इससे आपको कमाल का लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर लेस वर्क गोल्डन साड़ी

वेडिंग एनिवर्सरी पर अगर आप रॉयल क्वीन लगना चाहती हैं तो इस तरह की ठाठदार सिल्वर लेस वर्क गोल्डन साड़ी चुनें। इसके साथ आप गोल्डन या सिल्वर दोनों कलर के ब्लाउज ऑप्शन चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेड लेस वर्क साड़ी डिजाइन

आप चाहें तो ऐसी सस्ती लेकिन स्टाइलिश रेड लेस वर्क साड़ी डिजाइन भी चुन सकती हैं। साथ में नेट वाला ही सुपर फैंसी ब्लाउज चुनकर स्टाइलिश लगेंगी। 

Image credits: social media

फैंसी गोल्ड नथ संग करें बिटिया के हाथ पीले ! यहां देखें 8 डिजाइन

Valentine Day पर दिखेंगी फैशन क्वीन ! BF के सामने पहनें साटन सलवार सूट

राशा थडानी की तरह आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Lehriya Kurti

पड़ोसियों की ताक-झांक नहीं होगी कम, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्राइंग रूम