दीपिका पादुकोण सा Fat Face दिखेगा स्लिम, 5 हेयरस्टाइल काम करेंगी आसान
Other Lifestyle Jan 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
स्लिम लुक के लिए 5 हेयरस्टाइल
सब्यसाची की इवेंट में दीपिका पादुकोण अपनी नई हाई बन विद एसेसरीज हेयरस्टाइल से चर्चा में आ गईं। आप भी ऐसी 5 हेयरस्टाइल आजमा सकती हैं जिससे आपका फैटी फेस भी स्लिम दिखेगा।
Image credits: social media
Hindi
हॉफ-अप बन
हॉफ-अप बन (Half-Up Bun) हेयरस्टाइल ऊपर वॉल्यूम ऐड करेगा है, जिससे चेहरा लंबा दिखता है। नीचे के बाल चेहरे के साइड्स को कवर करते हैं। इसमें बन को ज्यादा टाइट न करें, लूज बन रखें।
Image credits: social media
Hindi
क्राउन वॉल्यूम विद मैसी बन
क्राउन वॉल्यूम विद मैसी बन (Crown Volume with Bun) बेस्ट ऑप्शन है। क्राउन एरिया पर वॉल्यूम ऐड करने से चेहरा लंबा दिखता है, जबकि मैसी बन फेस फैट को कवर करेगा।
Image credits: social media
Hindi
सॉफ्ट कर्ल्स हेयर स्टाइल
सॉफ्ट कर्ल्स (Soft Curls) चेहरे को गोलाई देने के बजाय पतला और स्लीक लुक देते हैं। बेस्ट टिप है कि कर्ल्स को केवल नीचे के हिस्से में फोकस करें।
Image credits: instagram
Hindi
हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल
हाई पोनीटेल (High Ponytail) हेयरस्टाइल चेहरा लंबा और शार्प दिखता है। स्टाइल टिप में पोनीटेल को टाइट और स्लीक रखें। ये सभी फेस शेप्स पर सूट होगा।
Image credits: social media
Hindi
साइड पार्टिंग लो बन हेयर स्टाइल
आप साइड पार्टिंग के साथ बन हेयर स्टाइल बनाएं। साइड पार्टिंग वॉल्यूम जोड़ता है, जिससे चेहरा लंबा दिखता है। ध्यान रखें कि बन को ज्यादा टाइट न करें, लूज बन रखें।