फेमस फैशन डिजाइनर और स्टाइल आइकन मसाबा गुप्ता की तरह अगर आपकी भी डस्की स्किन टोन है और आप ग्लैमरस लगना चाहती हैं, तो आप ब्राउन कलर का लिप कलर चुनें।
Image credits: facebook
Hindi
मैट लिपस्टिक करें ट्राई
डस्की स्किन टोन पर ग्लॉसी लिप कलर्स की जगह सटल और मैट लिप कलर्स बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। डेली वियर में आप इस तरीके के लिपस्टिक चुन सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
बोल्ड लिप कलर
किसी नाइट पार्टी में अगर आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो आप मेहरून कलर की लिपस्टिक लगाएं। यह आपके लुक को एन्हांस करेगी और स्किन टोन भी फेयर दिखाएगी।
Image credits: facebook
Hindi
फ्यूशिया या पिंक कलर लिपस्टिक
मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाने के लिए आप फ्यूशिया या पिंक कलर की लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके लिप्स प्लम्पी दिखेंगे और ओवरऑल लुक स्टाइलिश क्रिएट होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
टोमेटो रेड लिप कलर
बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक के लिए आप ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ टोमेटो रेड कलर की लिपस्टिक भी चुन सकती हैं। मैट या ग्लॉस दोनों में ही ये लिप कलर बहुत अट्रैक्टिव लगेंगे।
Image credits: facebook
Hindi
बर्न्ट ऑरेंज लिप कलर
डस्की स्किन टोन पर ब्राइट ऑरेंज की जगह बर्न्ट ऑरेंज जो थोड़ा सटल ऑरेंज होता है वह बहुत ही क्लासी लगता है। आप इसे डेली वियर में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
न्यूड शेड्स लिपस्टिक
आपको नो मेकअप लुक पसंद हैं, तो आपके पास एक न्यूड कलर जरूर होना चाहिए, जो आपकी स्किन टोन से मैच करता हो। याद रखें कि आपको बहुत ज्यादा डार्क या बहुत ज्यादा लाइट कलर नहीं लेना है।