Hindi

भीगे होंठ तेरे बोलेंगे सैया... डस्की गर्ल्स लगाएं Masaba से लिप कलर

Hindi

मसाबा गुप्ता के लिप कलर करें ट्राई

फेमस फैशन डिजाइनर और स्टाइल आइकन मसाबा गुप्ता की तरह अगर आपकी भी डस्की स्किन टोन है और आप ग्लैमरस लगना चाहती हैं, तो आप ब्राउन कलर का लिप कलर चुनें।

Image credits: facebook
Hindi

मैट लिपस्टिक करें ट्राई

डस्की स्किन टोन पर ग्लॉसी लिप कलर्स की जगह सटल और मैट लिप कलर्स बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। डेली वियर में आप इस तरीके के लिपस्टिक चुन सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बोल्ड लिप कलर

किसी नाइट पार्टी में अगर आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो आप मेहरून कलर की लिपस्टिक लगाएं। यह आपके लुक को एन्हांस करेगी और स्किन टोन भी फेयर दिखाएगी।

Image credits: facebook
Hindi

फ्यूशिया या पिंक कलर लिपस्टिक

मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाने के लिए आप फ्यूशिया या पिंक कलर की लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके लिप्स प्लम्पी दिखेंगे और ओवरऑल लुक स्टाइलिश क्रिएट होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

टोमेटो रेड लिप कलर

बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक के लिए आप ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ टोमेटो रेड कलर की लिपस्टिक भी चुन सकती हैं। मैट या ग्लॉस दोनों में ही ये लिप कलर बहुत अट्रैक्टिव लगेंगे।

Image credits: facebook
Hindi

बर्न्ट ऑरेंज लिप कलर

डस्की स्किन टोन पर ब्राइट ऑरेंज की जगह बर्न्ट ऑरेंज जो थोड़ा सटल ऑरेंज होता है वह बहुत ही क्लासी लगता है। आप इसे डेली वियर में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

न्यूड शेड्स लिपस्टिक

आपको नो मेकअप लुक पसंद हैं, तो आपके पास एक न्यूड कलर जरूर होना चाहिए, जो आपकी स्किन टोन से मैच करता हो। याद रखें कि आपको बहुत ज्यादा डार्क या बहुत ज्यादा लाइट कलर नहीं लेना है। 

Image credits: facebook

समर रहेगा कूल-कूल घर में लगाएं Ajrakh+Bagh print पर्दे

2 तोला वाली झलकेगी रईसी! बेटी को दिल से दें 8 Gold Ruby Bangles

दीपिका पादुकोण सा Fat Face दिखेगा स्लिम, 5 हेयरस्टाइल काम करेंगी आसान

लिपस्टिक से करें Full Makeup, ना चाहिए ब्लश ना आईशेडो ना ही हाइलाइटर!