Hindi

समर रहेगा कूल-कूल घर में लगाएं Ajrakh+Bagh print पर्दे

Hindi

गर्मियों से पहले ड्राइंग रूम कर लें अपग्रेड

फरवरी एंड और मार्च की शुरुआत से ही गर्मी पड़ने लगती है। ऐसे में अगर आप अपने बेडरूम और ड्राइंग रूम को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो इस तरह के अजरक या बाग प्रिंट के पर्दे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडिगो प्रिंट कर्टन चुनें

बाग प्रिंट डिजाइन में इस तरह के इंडिगो प्रिंट्स बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ब्लू बेस में व्हाइट प्रिंट पर्दे आप बेडरूम के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरक के पर्दे देंगे कंफर्टेबल और कूल लुक

अगर आपके पास कोई पुरानी अजरक प्रिंट कॉटन की साड़ी पड़ी है, तो उसको रीयूज करते हुए आप इस तरह के पर्दे बनवा सकते हैं। यह हल्के भी होते हैं और घर में ठंडक भी देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर अजरक पर्दे

घर को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप इस तरह के मल्टी कलर अजरक और बाग प्रिंट के पर्दे लगा सकते हैं। आप चाहे तो अलग-अलग कपड़ों के पेंच लेकर भी ऐसी डिजाइन करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू व्हाइट बाग प्रिंट पर्दा

अपने ड्राइंग रूम को एकदम सटल और सूथिंग लुक देने के लिए आप ब्लू और व्हाइट कलर के पर्दे चुन सकती हैं और उसी से मैच करते हुए सोफा और कुशन कवर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड व्हाइट बाग प्रिंट पर्दा

रेड बेस में व्हाइट और ब्लैक कलर के बाग प्रिंट पर्दे भी आपके ड्राइंग रूम या बेडरूम को एकदम सूथिंग और कंफर्टेबल लुक देंगे और गर्मियों में यह पर्दे ठंडक भी देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट कलर पर्दा डिजाइन

गर्मियों के दौरान घर में लाइट कलर के पर्दे लगाने चाहिए। आप बेज कलर का अजरक प्रिंट पर्दा चुन सकती है, जिसमें येलो कलर के कुछ लाइट प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest

2 तोला वाली झलकेगी रईसी! बेटी को दिल से दें 8 Gold Ruby Bangles

दीपिका पादुकोण सा Fat Face दिखेगा स्लिम, 5 हेयरस्टाइल काम करेंगी आसान

लिपस्टिक से करें Full Makeup, ना चाहिए ब्लश ना आईशेडो ना ही हाइलाइटर!

बेगम की कमर पर फिसलेगी पिया की नजर, शादी सालगिरह पर पहनें Lace Saree