Hindi

पिया का नहीं संभलेगा दिल, जब 55+ पत्नी पहनेगी भाग्यश्री सी 5 साड़ी

Hindi

55 प्लस लेडीज के ऑप्शन्स

कहा जाता है कि 55 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए साड़ी में ज्यादा ऑप्शन्स नहीं होते हैं, हालांकि ऐसा नहीं है। इस उम्र की महिलाएं भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

1. फ्लोरल जॉर्जट साड़ी

55 प्लस महिलाएं भाग्यश्री सी फ्लोरल प्रिंट जॉर्जट वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी वे किटी पार्टी या फिर फ्रेंड की पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. सेल्फ प्रिंट गोल्डन साड़ी

ज्यादा उम्र की महिलाएं भाग्यश्री सी सेल्फ प्रिंट गोल्डन साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की बनारसी साड़ी वे शादी पार्टी या फिर फैमिली वेडिंग में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. नेट की चमकदार साड़ी

नेट की चमकदार साड़ी भी इन दिनों काफी डिमांड में है। महिलाएं इस तरह की साड़ी किटी पार्टी या फिर वेडिंग रिसेप्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. कोसा बॉर्डर साड़ी

एलीगेंट लुक के लिए महिलाएं भाग्यश्री सी कोसा प्रिंटेड बॉर्डर वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पूजा या फिर इनहाउस फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी बॉर्डर साड़ी

यदि कोई करीबी की शादी है तो महिलाएं भाग्यश्री सी हैवी बॉर्डर वाली ट्रेडिशनल लुक देने वाली साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहन आप पूरी महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram

भीगे होंठ तेरे बोलेंगे सैया... डस्की गर्ल्स लगाएं Masaba से लिप कलर

समर रहेगा कूल-कूल घर में लगाएं Ajrakh+Bagh print पर्दे

2 तोला वाली झलकेगी रईसी! बेटी को दिल से दें 8 Gold Ruby Bangles

दीपिका पादुकोण सा Fat Face दिखेगा स्लिम, 5 हेयरस्टाइल काम करेंगी आसान