इस येलो ऑर्गेंजा साड़ी विद के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी है। नीना गुप्ता ने साथ में कट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। इसे मिनिमल मेकअप और माथे पर बिंदी लगा कर लुक कंप्लीट करें।
मिंट ग्रीन साड़ी में नीना गुप्ता कमाल लग रही हैं। इस जॉर्जेट पीस के साथ उन्होंने सेमी स्लीव वाली डबल नेक ब्लाउज कैरी किया है। कानों में स्टड्स और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
इस व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी पर ब्लैक पाइपिन लगी है। नीना गुप्ता ने इसे हॉल्टर नेक श्रग ब्लाउज के साथ पहना है।ऑक्सिडाइज ज्वेलरी और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट करें।
जॉर्जेट वाली इस फ्लोवर प्रिंटेड साड़ी के बॉर्डर पर वाइट लेस पाइपिन लगी है। नीना गुप्ता ने ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज, ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
इस सिल्क ग्रीन कलर पर लेस पैटर्न में लाइट गोटा लगा हुआ है। साथ में नीना गुप्ता ने कट स्लीव डीप नेक पिंक ब्लाउज पहना है। हैवी नेकपीस, इयररिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
सिल्क ब्लेंड वाली वाइट नेट साड़ी के साथ नीना गुप्ता ने प्लेन हाफ ब्लाउज पहना है। इसे सादगी भरा रखने के लिए नीना ने पर्ल इयररिंग्स और गोल्ड बैंगल्स कैरी किए हैं।
कॉटन साड़ी से बोर हो गई हैं तो ऐसी लाइटवेट पेस्टल साड़ी चुन सकती हैं। इसमें लाइट वर्क चुनें साथ में प्लेन बंदगला ब्लाउज बनवाएं। नीना की तरह रोजी मेकअप और खुले बाल से लुक पूरा करें।