Hindi

Ma'am साहब लगेगी आपकी मम्मी, चुनें नीना गुप्ता से 7 Saree-Blouse Combo

Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी विद कट स्लीव ब्लाउज

इस येलो ऑर्गेंजा साड़ी विद के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी है। नीना गुप्ता ने साथ में कट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। इसे मिनिमल मेकअप और माथे पर बिंदी लगा कर लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram /neena_gupta
Hindi

जॉर्जेट ग्रीन साड़ी विद डबल नेक ब्लाउज

मिंट ग्रीन साड़ी में नीना गुप्ता कमाल लग रही हैं। इस जॉर्जेट पीस के साथ उन्होंने सेमी स्लीव वाली डबल नेक ब्लाउज कैरी किया है। कानों में स्टड्स और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram /neena_gupta
Hindi

वाइट साड़ी विद हॉल्टर ब्लाउज

इस व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी पर ब्लैक पाइपिन लगी है। नीना गुप्ता ने इसे हॉल्टर नेक श्रग ब्लाउज के साथ पहना है।ऑक्सिडाइज ज्वेलरी और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट करें।

Image credits: neena gupta Instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंटेड साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

जॉर्जेट वाली इस फ्लोवर प्रिंटेड साड़ी के बॉर्डर पर वाइट लेस पाइपिन लगी है। नीना गुप्ता ने ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज, ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज ग्रीन गोटा साड़ी

इस सिल्क ग्रीन कलर पर लेस पैटर्न में लाइट गोटा लगा हुआ है। साथ में नीना गुप्ता ने कट स्लीव डीप नेक पिंक ब्लाउज पहना है। हैवी नेकपीस, इयररिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: neena gupta Instagram
Hindi

वाइट नेट साड़ी विद हाफ ब्लाउज

सिल्क ब्लेंड वाली वाइट नेट साड़ी के साथ नीना गुप्ता ने प्लेन हाफ ब्लाउज पहना है। इसे सादगी भरा रखने के लिए नीना ने पर्ल इयररिंग्स और गोल्ड बैंगल्स कैरी किए हैं। 

Image credits: neena gupta Instagram
Hindi

पेस्टल साड़ी विद बंदगला ब्लाउज

कॉटन साड़ी से बोर हो गई हैं तो ऐसी लाइटवेट पेस्टल साड़ी चुन सकती हैं। इसमें लाइट वर्क चुनें साथ में प्लेन बंदगला ब्लाउज बनवाएं। नीना की तरह रोजी मेकअप और खुले बाल से लुक पूरा करें।

Image credits: neena gupta Instagram

काली-काली आंखें नहीं, Black Saree पहन पिया पर करें काला जादू!

पिया का नहीं संभलेगा दिल, जब 55+ पत्नी पहनेगी भाग्यश्री सी 5 साड़ी

भीगे होंठ तेरे बोलेंगे सैया... डस्की गर्ल्स लगाएं Masaba से लिप कलर

समर रहेगा कूल-कूल घर में लगाएं Ajrakh+Bagh print पर्दे