मेकअप करने से पहले स्किन पर बर्फ से 5 मिनट तक रब करें। इससे स्किन पर मेकअप अच्छे से ब्लेंड होता है।
न्यूड मेकअप हाइड्रेटेड स्किन पर ज्यादा सुंदर लगता है। हाइड्रेटेड मॉइश्चराइजर और हल्का प्राइमर जरूर लगाएं।
डार्क सर्कल्स, पिंपल या पिग्मेंटेशन पर ही कंसीलर लगाएं। पूरे चेहरे पर कंसीलर लगाने से न्यूड लुक खत्म हो जाता है।
पीची या रोजी न्यूड ब्लश हल्के हाथ से लगाएं। ज्यादा शिमर से बचें ताकि फेस फ्रेश और क्लीन दिखे।
ब्राउन, पीच या टौप शेड आईशैडो चुनें। ब्लैक काजल की जगह ब्राउन लाइनर यूज करें, इससे आंखें सॉफ्ट दिखेंगी।
लिप लाइनर से हल्की आउटलाइन बनाएं और न्यूड पिंक, पीच या ब्राउन लिपस्टिक लगाएं। ऊपर से लिप बाम या ग्लॉस टच दें।
ब्रश-आईशैडो की जरूरत नहीं, 5 मिनट में करें Beautiful Eye Makeup
XL Girls कुर्ती संग ब्लाउज पर बनवाएं ये 5 यूनिक नेकलाइन
हवा में बलखाएंगे बाल! हेयरस्टाइल में सजाएं 6 बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज
थिन हेयर में भी दिखेगा वॉल्यूम, बनाएं जेनिफर विंगेट से 7 हेयरस्टाइल