Hindi

कर्वी फिगर का राज है सही साड़ी स्टाइलिंग, 5 टिप्स में पाएं स्लिम लुक

Hindi

डार्क या सॉलिड कलर चुनें

नेवी ब्लू, मरून, बॉटल ग्रीन और ब्लैक जैसे डार्क शेड्स स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं। वर्टिकल प्रिंट या स्ट्राइप्स भी हाइट बढ़ाकर दिखाते हैं।

Image credits: INSTAgram
Hindi

स्लीक प्लेट्स में साड़ी ड्रेप करें

पतली और बराबर प्लेट्स आपकी कमर को स्लिम दिखाती हैं। मोटी और टेढ़ी प्लेट्स बॉडी को भारी लुक देती हैं। पल्लू को साइड से स्ट्रेट ड्रेप करें ताकि बॉडी लंबी और पतली लगे।

Image credits: INSTAgram
Hindi

फिटेड ब्लाउज

टाइट नहीं, बल्कि सही फिट वाला ब्लाउज चुनें। वी-नेक या डीप यू-नेक नेकलाइन अपर बॉडी को लंबा दिखाती है। स्लीव्स 3/4 लेंथ की हों तो बाजू भी स्लिम लगती हैं।

Image credits: INSTAgram
Hindi

हाई-वेस्ट ड्रेप और सही एक्सेसरीज

साड़ी को नॉर्मल से थोड़ा ऊपर ड्रेप करें ताकि पैर लंबे दिखें। बहुत भारी जूलरी न पहनें- लॉन्ग इयररिंग्स और मिनिमल चोकर सबसे बेस्ट रहते हैं।

Image credits: INSTAgram
Hindi

लाइटवेट और फ्लोई फैब्रिक चुनें

शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा और सॉफ्ट सिल्क जैसी हल्की साड़ियां शरीर से चिपककर गिरती हैं और एक्स्ट्रा फैट को छुपा लेती हैं। बनारसी या मोटे बॉर्डर वाली साड़ियां आपको चौड़ा दिखाती है।

Image credits: INSTAgram

पैट्रियोटिक इवेंट में पहनें 5 आइवरी शरारा सूट, नहीं लगेंगी Over

Bangs Hair: चौड़े माथे+लंबे फेस पर खूब जचेंगी बैंग्स हेयर स्टाइल, मिलेगा मॉडर्न लुक

Pony Hairdo: ऑफिस हो या डेली वर्क, ये पोनीटेल देगी कॉन्फिडेंट लुक

भारी बेस अवॉयड कर लास्ट मिनट में 5 टिप्स से करें रिपब्लिक डे मेकअप