Hindi

चौड़े माथे+लंबे फेस पर जचेंगी बैंग्स हेयर स्टाइल, मिलेगा मॉडर्न लुक

Hindi

स्ट्रेट कट बैंग्स हेयर स्टाइल

पतले और लंबे चेहरे पर आप सामने से बालों को बैंग्स कट देकर स्ट्रेट कट हेयर करवा सकती हैं। चाहे तो लाइट ब्राउन कलर बालों को करवाएं।

Image credits: Instagram@rahal_mhmd
Hindi

बैंग्स पोनीटेल

लंबे और स्ट्रेट बालों पर इस तरह के बैंग्स बहुत अच्छे लगते है, जो सामने से छोटे और साइड से थोड़े लंबे हैं। इसके साथ आप पोनीटेल बनाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@sapna.irl
Hindi

हाई पोनीटेल विद बैंग्स

छोटे और गोल चेहरे पर इस तरह की बैंग्स हेयर स्टाइल बहुत ही क्यूट लगती है, जो फ्रंट से शॉर्ट और साइड से लॉन्ग हेयर है। उसके साथ आप हाई पोनीटेल या जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@em_scottfree
Hindi

बैंग्स विद लेयर हेयर स्टाइल

आप लेयरिंग वाली हेयर स्टाइल भी बालों में करवा सकती हैं। सामने से बैंग्स दें। इससे छोटा चेहरा भी बड़ा और उभरा हुआ लगता है।

Image credits: Instagram@carolineforan
Hindi

बैंग्स हेयर स्टाइल में करवाएं कलर

अगर आप मॉडर्न और यूनिक हेयर लुक चाहती हैं, तो बालों को स्ट्रेट करके सामने से बैंग्स करवाएं और उसमें ब्लू रंग का ट्रेंडी हेयर कलर करवा के एकदम मॉडर्न लुक पाएं।

Image credits: Instagram@slayed.by.jayde
Hindi

कर्टन बैंग्स

आजकल कर्टन बैंग्स भी काफी इन में है। आप अपने बालों को सामने से कर्टन बैंग्स स्टाइल करवाए और पीछे से मैसी बन बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@ellarosebridalhair

Pony Hairdo: ऑफिस हो या डेली वर्क, ये पोनीटेल देगी कॉन्फिडेंट लुक

भारी बेस अवॉयड कर लास्ट मिनट में 5 टिप्स से करें रिपब्लिक डे मेकअप

रसिका दुग्गल की 5 मिनिमल हेयरस्टाइल, ब्राउन वूमन के लिए परफेक्ट

Small Sofa Bed: कम जगह में क्लास, बालकनी सोफा बेड देंगे लग्जरी अहसास