रसिका दुग्गल की 5 मिनिमल हेयरस्टाइल, ब्राउन वूमन के लिए परफेक्ट
Other Lifestyle Jan 25 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
5 मिनिमल हेयरस्टाइल्स
डार्क हेयर कलर, नेचुरल टेक्सचर और सिंपल पार्टिंग—यही रसिका दुग्गल के हेयर लुक्स की खासियत है। देखें 5 ऐसी मिनिमल हेयरस्टाइल्स, जो हर उम्र और हर फेस शेप पर सूट करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लो बन हेयरस्टाइल
ना टाइट, ना ज्यादा स्लीक रसिका का लो बन हमेशा थोड़ा सा लूज होता है, जो इसे रियल और ग्रेसफुल बनाता है। यह हेयरस्टाइल उम्र को भी ग्रेसफुली कैरी करती है।
Image credits: instagram
Hindi
लवेंडर गजरा बन हेयरस्टाइल
सिंपल लो लवेंडर गजरा बन हेयरस्टाइल आपकी पर्पल साड़ी को निखार सकती है। हल्की-सी साइड पार्टिंग के साथ यह हेयरस्टाइल बेहद अंडरस्टेटेड है। इससे लुक भी तुरंत क्लासी लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
जैस्मिन गजरा हाई हेयरस्टाइल
जिन महिलाओं को सेंटर पार्टिंग सूट नहीं करती, उनके लिए रसिका की ये जैस्मिन गजरा हाई हेयरस्टाइल बेस्ट है। यह फेस को स्ट्रक्चर देती है और हेयर पर वॉल्यूम भी बढ़ता है।
Image credits: instagram
Hindi
सेंटर पार्टेड मिनी ब्रेड ओपन हेयर
मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन हेयर चेहरे को बैलेंस्ड और सॉफ्ट बनाते हैं। सेंटर पार्टेड मिनी ब्रेड ओपन हेयर खासतौर पर ब्राउन स्किन टोन पर बहुत एलिगेंट लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
सॉफ्ट कर्ल पार्टिंग हेयरस्टाइल
जिन महिलाओं पर बंधे बाल अच्छे नहीं लगते उनको आसी सॉफ्ट कर्ल पार्टिंग हेयरस्टाइल चुननी चाहिए। इससे हेयर का वॉल्यूम बढ़ता है और चेहरा भरा-भरा लगता है।