Hindi

Small Sofa Bed: कम जगह में क्लास, बालकनी सोफा बेड देंगे लग्जरी अहसास

Hindi

बालकनी डेकोर आइडियाज

घर की बालकनी डेकोर के लिए लोग पेड़-पौधे लगाने की सोचते हैं लेकिन आप थोड़ा स्मार्ट बनते हुए सिंगल सोफा बेड डालें, जो स्टाइलिश बनाते हुए बालकनी को आउटडोर लिविंग रूम में बदल देंगे।

Image credits: meta ai
Hindi

पैलेट सोफा स्विंग बेड

हॉरिजेंटल बालकनी के लिए पैलेट सोफा बढ़िया रहेगा। ये झूले और बेड दोनों आराम देता है। दिन में बालकनी व्यू एन्जॉय करें तो रात में रेस्ट। आसपास हैगिंग बेल लुक कंप्लीट करेंगी। 

Image credits: meta ai
Hindi

कॉम्पेक्ट पुल आउट सोफा

बालकनी अगर रूम से अटैच है तो कॉम्पेक्ट पुल आउट सोफा बढ़िया रहेगा। आसपास हरे-भरे पौधे इसे और भी ब्यूटीफुल बना रहे हैं। आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट पर 15000रु तक ऐसी सोफा बेड मिल जाएगा।

Image credits: meta ai
Hindi

डे बेड सोफा स्टाइल

छोटी बालकनी के लिए ये सोफा बेड स्टाइल बढ़िया रहता है। पर ये उन्हीं घरों के लिए है जिनके घर की छत मजबूत है। आप आसपास छोटे-छोटे इनडोर प्लांट लगाकर बालकनी डेकोर कर सकते हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

फुल साइज सोफा बेड

वर्टिकल बालकनी के लिए फुल साइज सोफा बेड बढ़िया रहता है। आप भी ऐसा ही घर के लिए चुनें। इसमें आराम से रेस्ट किया जा सकता है। आजकल नाइट व्यू के लिए इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: meta ai
Hindi

सॉलिड वुड बालकनी डे बेड

ऐसे सोफा सेट आमतौर पर कस्टमाइज कराए जाते हैं तो बालकनी में बिल्कुल फिट हो जाएं। मॉर्निंग और नाइट कॉफी का मजा ले सकेंगे। सकता है। आप इसका ऑनलाइन या फर्नीचर शॉप से ऑर्डर दे सकते हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

बालकनी पर सोफा बेड की देखभाल

  • ओपन बालकनी के लिए सोफा बेड में Sunbrella फैब्रिक का यूज करें
  • बालकनी में सोना है तो मच्छरदानी या ऑलआउट यूज करें। 
  • लकड़ी-लोहे की बजाय एल्युनिमियम फ्रेम चुनें इसमें जंग कम लगती है 
Image credits: meta ai

डीप V-नेक या U-नेक नहीं, छोटी गर्दन लंबी दिखाने के लिए पहनें 5 पैटर्न

साड़ी की दुनिया का नया ट्रेंड, रिसेप्शन के लिए लें जैकेट स्टाइल साड़ी

स्कूल गर्ल्स की मासूमियत बढ़ा देंगें ये 2 चोटी वाले Hairstyle

सिंपल साड़ी भी लगेगी महंगी, देखें कॉर्टन ब्लाउज के 6 एलिगेंट डिजाइन