यूनिक और डिजाइनर पीस की शौकीन हैं, तो आप इस तरह वेव जैकेट स्टाइल में प्री ड्रेप साड़ी पैटर्न में ले सकती हैं। फेयरवेल पार्टी के लिए ये बेस्ट डिजाइन है।
Image credits: nehhanhataofficial Instagram
Hindi
हैंड एंब्रॉयडरी शॉर्ट जैकेट
हैंड एंब्रॉयडरी की बारीक और भरी हुई वर्क के साथ साड़ी की मैचिंग ये शॉर्ट जैकेट साड़ी बहुत ही स्टाइलिश और डिजाइनर लगेगी। साड़ी की ये डिजाइन आपको पार्टी में स्टार लुक देगी।
Image credits: rosyahluwalia Instagram
Hindi
सीक्वें एंब्रॉयरी जैकेट साड़ी
सीक्वेंस और हैंड एंब्रॉयडरी के वर्क के साथ साड़ी को स्टाइलिश लुक मिल रहा है। बहन के घर रिसेप्शन में जाना है, तो इस तरह की जैकेट स्टाइल साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: glamz.sydney Instagram
Hindi
लॉन्ग मिरर वर्क जैकेट साड़ी
मिरर वर्क इन दिनों आउटफिट और साड़ी के साथ काफी चलन में है। आप इस तरह साड़ी को लॉन्ग मिरर जैकेट से साथ पेयर कर डिसेंट और वेडिंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: citrinekolkata Instagram
Hindi
प्रिंटेड जैकेट साड़ी
प्रिंटेड जैकेट के साथ साड़ी की ये डिजाइन आपको प्री ड्रेप पैटर्न में मिल जाएगी। जैकेट की ये डिजाइन साड़ी की प्लेन लुक को क्लासी बना रही है।