हर महिला के पास रोज पूरा मेकअप करने का समय नहीं होता। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि आप थकी हुई या बेजान दिखें। ऐसे में 5 मिनट का एवरीडे मेकअप रुटीन काम आता है।
Image credits: Hina Khan instagram
Hindi
सबसे पहले क्लीन और हाइड्रेटेड स्किन
सबसे पहले चेहरे को हल्के फेस वॉश से धो लें या माइसेलर वॉटर से क्लीन करें। इसके बाद एक लाइट मॉइस्चराइजर या जेल लगाएं। इससे स्किन 1 मिनट में फ्रेश दिखेगी और मेकअप ज्यादा देर टिकेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
BB क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइजर
फाउंडेशन की जगह BB क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं। उंगलियों से हल्का-सा ब्लेंड करें। यह स्किन टोन को इवन करता है और नैचुरल फिनिश देता है। इसमें भी सिर्फ एक मिनट लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
Step 3 काजल और ब्राउज
आंखों में थोड़ा-सा काजल लगाएं। चाहें तो सिर्फ अपर वाटरलाइन में। इसके बाद आइब्रो पेंसिल से हल्का-सा शेप दें। इससे चेहरा तुरंत शार्प और अवेक दिखने लगता है।
Image credits: gemini
Hindi
क्रीम ब्लश या लिप-टिंट लगाएं
गालों पर क्रीम ब्लश या वही लिप-टिंट हल्का-सा लगा लें। इससे चेहरे पर नैचुरल पिंक ग्लो आता है और थकान छुप जाती है।
Image credits: instagram @beautylish
Hindi
लिपस्टिक और हल्का कॉम्पैक्ट
सबसे आखिर में न्यूड या रोजी शेड की लिपस्टिक लगाएं। अगर स्किन ऑयली है तो टी-जोन पर हल्का-सा कॉम्पैक्ट पाउडर टैप कर लें।