Hindi

लंबी धारदार फेसकट लगेगी गोल+क्यूट, करें 5 हेयरस्टाइल और देखें चेंज

Hindi

साइड स्वेप्ट बैंग्स

साइड में गिरी हुई बैंग्स चेहरे की लंबाई को कम दिखाती हैं और माथे को कवर करके सॉफ्ट लुक देती हैं। यह हेयरस्टाइल फेस को राउंड और क्यूट बना देती है।

Image credits: gemini
Hindi

शोल्डर लेंथ वेवी बॉब

हल्की वेव्स वाला बॉब कट चेहरे की शार्पनेस को बैलेंस करता है। यह लुक जॉलाइन को सॉफ्ट दिखाता है और फेस को ज्यादा चौड़ा अपीयर करता है।

Image credits: gemini
Hindi

कर्टन बैंग्स के साथ लेयर्ड कट

बीच से खुली कर्टन बैंग्स चेहरे को फ्रेम करती हैं और लंबाई को विजुअली कम करती हैं। लेयर्स बालों में वॉल्यूम एड करती हैं, जिससे फेस ज्यादा गोल लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

सॉफ्ट कर्ल्स के साथ मिड पार्टिंग

मिड पार्टिंग के साथ सॉफ्ट कर्ल्स चेहरे के साइड में चौड़ाई जोड़ते हैं। इससे फेस लंबा नहीं बल्कि बैलेंस्ड और क्यूट दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन

लो बन में चेहरे के दोनों तरफ हल्के फ्लिक्स छोड़ दें। यह स्टाइल फेस को स्लिम नहीं बल्कि राउंड और सॉफ्ट लुक देती है।

Image credits: Asianet News

Sweater Care Tips: स्वेटर रहेगा नया का नया, ऐसे करें स्टोर और केयर

Pouty Lips को और अट्रैक्टिव बनाएं, ट्राय करें नोरा फतेही की 6 लिपस्टिक शेड्स

संस्कार दिखेंगे भर-भर के, ट्राय करें साई पल्लवी से 6 सलवार-सूट

गोटा पट्ट नहीं, क्रोशिया परांदी है नया ट्रेंड, लें 5 Crochet Accessories