Hindi

Sweater Care Tips: स्वेटर रहेगा नया का नया, ऐसे करें स्टोर और केयर

Hindi

गलत तरीके से ना रखें स्वेटर

सर्दियों के जाते ही अक्सर स्वेटर अलमारी में रख दिए जाते हैं, लेकिन गलत तरीके से स्टोर करने पर अगली ठंड में वही स्वेटर ढीले, पिल्स वाले या बदबूदार निकलते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

स्वेटर नया रखने के असरदार टिप्स

अगर आप चाहती हैं कि आपके महंगे या फेवरेट स्वेटर हर साल नए जैसे दिखें, तो सही केयर और स्टोरेज बेहद जरूरी है। यहां जानिए स्वेटर को लंबे समय तक नया रखने के आसान और असरदार टिप्स।

Image credits: Pinterest
Hindi

धोने से पहले उल्टा करें स्वेटर

स्वेटर धोते समय पहले उसे इनसाइड-आउट करें। फिर हल्के हाथ से धोएं। इससे कलर फीका नहीं पड़ता और पिलिंग (गोल-गोल रेशे) कम बनते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वेटर को कभी भी टांगकर न रखें

स्वेटर को हैंगर पर टांगने से कंधे ढीले हो जाते हैं। इससे शेप खराब हो जाती है। हमेशा स्वेटर को फोल्ड करके ही रखें, खासकर वूलन और कश्मीरी स्वेटर।

Image credits: pinterest
Hindi

पिल्स हटाने के लिए रेजर या पिल रिमूवर

अगर स्वेटर पर छोटे-छोटे गोल रेशे बन गए हैं तो नया रेजर या फैब्रिक पिल रिमूवर यूज करें। इनको बहुत हल्के हाथ से इस्तेमाल करें। इससे स्वेटर तुरंत फ्रेश और नया लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

. नेफ्थलीन की जगह नेचुरल रिपेलेंट

नेफ्थलीन की तेज गंध से बचने के लिए नीम की सूखी पत्तियां, लौंग और दालचीनी स्टिक कपड़े में बांधकर रखें। ये कीड़ों से भी बचाते हैं और खुशबू भी देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एयरटाइट नहीं, कॉटन बैग में रखें

स्वेटर को प्लास्टिक या एयरटाइट बैग में रखने से कपड़े घुट जाते हैं। इससे स्मेल आने लगती है। आप कॉटन या क्लॉथ बैग में स्टोर करना सबसे अच्छा रहता है।

Image credits: pinterest

Pouty Lips को और अट्रैक्टिव बनाएं, ट्राय करें नोरा फतेही की 6 लिपस्टिक शेड्स

संस्कार दिखेंगे भर-भर के, ट्राय करें साई पल्लवी से 6 सलवार-सूट

गोटा पट्ट नहीं, क्रोशिया परांदी है नया ट्रेंड, लें 5 Crochet Accessories

लंबे-पतले चेहरे पर फ्लॉन्ट करें जॉ लाइन, चुनें 7 शॉर्प हेयरस्टाइल