Hindi

लंबे-पतले चेहरे पर फ्लॉन्ट करें जॉ लाइन, चुनें 7 शॉर्प हेयरस्टाइल

Hindi

पतले फेस के लिए यूनिक हेयरडो

आपका चेहरा लंबा है और हेयरस्टाइल को लेकर अक्सर कंफ्यूजन बना रहता हैं तो परेशान होने की बजाय यहां बताई गईं 6 हेयरडो ट्राई करें, जो न केवल चेहरे को प्लफी-जॉ लाइन शॉर्प दिखाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट वेव्स हाफ अप हाफ डाउन हेयरडो

स्लिम फेस के लिए ये बेस्ट बेस्ट है। नीचे खुले हुए बालों में सॉफ्ट कर्ल वॉल्यूम क्रिएट करते हैं जो शार्प फीचर्स को सॉफ्ट और बैलेंस दिखाता है। इसे फेस फ्रेमिंर लटे संग रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक हाई बन

पतले चेहरे और साड़ी के कॉम्बनेशन पर सलीक हाई बन से बढ़िया कुछ नहीं है। बालों को फ्लैट रखते हुए ब्रेड बन विद गजरा बनाया है। ये बैलेंस लुक देने के साथ जॉ लाइन फ्लॉन्ट कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रीच वेव्स विद फ्लीक्स

पीछे से बालों में डाउन पफ बनाते हुए वॉल्यूम दें,नीचे के बालों में ब्रीच वेव कर्ल खुला छोड़ें। फ्रंट से बीच की मांग में फ्लीक्स निकालें। फेस की लंबाई बैलेंस करते जॉ लाइन दिखाता है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉब बॉब कट हेयरडो

छोटी हाइट पर चेहरा पतला है तो आलिया भट्ट की तरह की लॉब बॉब कट हेयरडो चुनें। बालों को मिडिल पार्ट में रखते हुए बेलेंस वेव किए हैं,ये चेहरे को उभार देने के साथ हर अटायर संग खिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग फेस के लिए बैंग हेयरडो

फेस पतला होने के साथ माथा चौड़ा है तो आप बैंग हेयरडो ट्राई करें। ये फोरहेड कवर करने के साथ चेहरा भरा दिखाते हैं। आप इसके लिए हेयरकट ले सकती हैं यो बैंग एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ अप हाफ डाउन ब्रेड विद कर्ल

फेस इल्यूजन क्रिएट करने के लिए हैवी कर्ल विद हाफ अप हाफ डाउन ब्रेड से बढ़िया कुछ नहीं है। ये बालों को बड़ा दिखाने के लिए साइड टेक्चर जोड़ता है, जो स्लिम-लॉन्ग फेस के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

बैंग्स विद ओपन

अगर आपकी हाइट लंबी होने के साथ चेहरा पतला है तो ज्यादा तामझाम की बजाय दिशा पाटनी जैसा स्ट्रेट लुक चुनें। साइड वेवी बैंगस स्टाइलिश लगने के साथ जॉ लाइन शार्प करेंगे।

Image credits: instagram

बसंत का मौसम हो या हो शिवरात्रि, पहनें ये पोजीशन प्रिंट साड़ी

Hairstyle For Teacher: गणतंत्र दिवस पर टीचर लगेंगी प्यारी नारी, बनाएं 5 हेयरस्टाइल

18kt गोल्ड में बनवाएं दुल्हन के लिए मांग टीका, 10gm में देखें डिजाइंस

Braid Styles: बेटी बनेगी स्टार, गणतंत्र दिवस के लिए 6 'तिरंगा' चोटी