Hindi

बसंत का मौसम हो या हो शिवरात्रि, पहनें ये पोजीशन प्रिंट साड़ी

Hindi

पोजीशन प्रिंट साड़ी की खासियत

आजकल फैशन की दुनिया में नए-नए ट्रेंड आ रहे हैं। पोजीशन प्रिंट साड़ियां लाइटवेट होती हैं, ये दिखने में एलिगेंट लगती है और बहुत ही क्लासी लुक देती हैं।

Image credits: Instagram@moolchandfashion
Hindi

पोजीशन प्रिंट साड़ी में दिए रहते हैं खास प्रिंट

इस साड़ी में प्रिंट्स पल्लू बॉर्डर और खास जगह पर दिए रहते हैं। ये बहुत ही क्लीन और रिच लुक देने वाले प्रिंट होते हैं, ये साड़ियां सिंपल होते हुए भी बहुत ही ग्रेसफुल लगती है।

Image credits: Instagram@nayashadhanbad
Hindi

पेस्टल शेड पोजीशन प्रिंट साड़ी

पोजीशन प्रिंट साड़ी में पेस्टल कलर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। जैसे इस बेज कलर की साड़ी के ऊपर पल्लू में प्रिंट्स दिए गए हैं। साथ में पिंक कलर की प्रिंटिंग बॉर्डर और बूटी डिजाइन है।

Image credits: Instagram@vastraghar_in
Hindi

एनिमल प्रिंट पोजीशन साड़ी

मैजेंटा पिंक कलर की सैटिन सिल्क साड़ी आप चुन सकते हैं। जिसमें एनिमल्स के पोजीशन प्रिंट दिए गए है और उसके साथ ही प्रिंटेड ब्लू कलर का पल्लू है, जिसमें नीचे टैसल्स भी लगे हुए हैं।

Image credits: Instagram@sareeslay
Hindi

प्लेन साड़ी विद पोजीशन फ्रंट ब्लाउज

अगर आपके पास प्लेन साड़ी पड़ी हुई और उसके ऊपर आप हैवी ब्लाउज पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके का पोजीशन प्रिंट हैवी ब्लाउज चुन सकते हैं। हाफ स्लीव्स में इस ब्लाउज को बनवाएं।

Image credits: Instagram@aadhya_collection5
Hindi

रॉयल पोजीशन प्रिंट साड़ी

अगर आप रॉयल प्रिंटिंग वाली साड़ी की तलाश में है, तो इस तरीके की पेस्टल कलर की साड़ी ले सकते हैं। जिसमें बड़े-बड़े गुम्मदों के पोजीशन प्रिंट पल्लू और पूरी साड़ी पर दिए गए हैं।

Image credits: Instagram@amsaree.official

Hairstyle For Teacher: गणतंत्र दिवस पर टीचर लगेंगी प्यारी नारी, बनाएं 5 हेयरस्टाइल

18kt गोल्ड में बनवाएं दुल्हन के लिए मांग टीका, 10gm में देखें डिजाइंस

Braid Styles: बेटी बनेगी स्टार, गणतंत्र दिवस के लिए 6 'तिरंगा' चोटी

स्वीट अंदाज में पति को करें इंप्रेस! पहनें 6 सॉफ्ट कर्व नेकलाइन ब्लाउज