बसंत का मौसम हो या हो शिवरात्रि, पहनें ये पोजीशन प्रिंट साड़ी
Other Lifestyle Jan 23 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
पोजीशन प्रिंट साड़ी की खासियत
आजकल फैशन की दुनिया में नए-नए ट्रेंड आ रहे हैं। पोजीशन प्रिंट साड़ियां लाइटवेट होती हैं, ये दिखने में एलिगेंट लगती है और बहुत ही क्लासी लुक देती हैं।
Image credits: Instagram@moolchandfashion
Hindi
पोजीशन प्रिंट साड़ी में दिए रहते हैं खास प्रिंट
इस साड़ी में प्रिंट्स पल्लू बॉर्डर और खास जगह पर दिए रहते हैं। ये बहुत ही क्लीन और रिच लुक देने वाले प्रिंट होते हैं, ये साड़ियां सिंपल होते हुए भी बहुत ही ग्रेसफुल लगती है।
Image credits: Instagram@nayashadhanbad
Hindi
पेस्टल शेड पोजीशन प्रिंट साड़ी
पोजीशन प्रिंट साड़ी में पेस्टल कलर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। जैसे इस बेज कलर की साड़ी के ऊपर पल्लू में प्रिंट्स दिए गए हैं। साथ में पिंक कलर की प्रिंटिंग बॉर्डर और बूटी डिजाइन है।
Image credits: Instagram@vastraghar_in
Hindi
एनिमल प्रिंट पोजीशन साड़ी
मैजेंटा पिंक कलर की सैटिन सिल्क साड़ी आप चुन सकते हैं। जिसमें एनिमल्स के पोजीशन प्रिंट दिए गए है और उसके साथ ही प्रिंटेड ब्लू कलर का पल्लू है, जिसमें नीचे टैसल्स भी लगे हुए हैं।
Image credits: Instagram@sareeslay
Hindi
प्लेन साड़ी विद पोजीशन फ्रंट ब्लाउज
अगर आपके पास प्लेन साड़ी पड़ी हुई और उसके ऊपर आप हैवी ब्लाउज पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके का पोजीशन प्रिंट हैवी ब्लाउज चुन सकते हैं। हाफ स्लीव्स में इस ब्लाउज को बनवाएं।
Image credits: Instagram@aadhya_collection5
Hindi
रॉयल पोजीशन प्रिंट साड़ी
अगर आप रॉयल प्रिंटिंग वाली साड़ी की तलाश में है, तो इस तरीके की पेस्टल कलर की साड़ी ले सकते हैं। जिसमें बड़े-बड़े गुम्मदों के पोजीशन प्रिंट पल्लू और पूरी साड़ी पर दिए गए हैं।