Hindi

Braid Styles: बेटी बनेगी स्टार, गणतंत्र दिवस के लिए 6 'तिरंगा' चोटी

Hindi

गणतंत्र दिवस 2026 के लिए हेयरस्टाइल

रिपब्लिक डे 2026 पर बेटी के स्कूल में फंक्शन है, व्हाइट ड्रेस तो मिल गई लेकिन हेयरस्टाइल समझ नहीं आ रही है तो देखें स्टाइलिश चोटी, जो देशभक्ति दिखाने के साथ बेटी को खूब पसंद आएंगी।

Image credits: google gemini\instagram
Hindi

मल्टी सेक्शन बबल ब्रेड

फ्रंट साइड से बालों को छोटे-छोटे सेंक्शन में बांटकर चोटी बनाते हुए रंग-बिरंगी टिडी लगाएं। आखिर में सभी चोटियां साथ लाते हुए पोनीटेल बाध दें और तिरंगा बो लगाएं। ये स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: google gemini\instagram
Hindi

सिंगल साइड ब्रेड विद तिरंगा पिन

5-6 क्लास की बेटी गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसी हेयरडो चुन सकती है। बालों को साइड पार्ट में बांटते हुए ऊपर से फ्रंच ब्रेड बनाते हुए सिंपल चोटी क्रिएट करते हुए तिरंगा हेयरपिन लगाएं।

Image credits: google gemini\instagram
Hindi

क्लासिक ट्विन ब्रेड

स्कूल फंक्शन के लिए सरल-सादी हेयरडो है। बालों को बीच में बांटते हुए ऊपर से छोटी ब्रेड बनाकर नीचे चोटी जोड़ दें और तिरंगा रंग के रबर बैंड लगाएं। साथ ही फ्लावर एक्सेसरीज का यूज करें।

Image credits: google gemini\instagram
Hindi

बीडेड ब्रेड विज स्पेस बन

लाडली के बाल बड़े हैं तो रिपब्लिक डे के लिए इसे चुनें। बालों को कई भागों में बांटते हुए ऊपस स्पेस बनाएं हैं,आगे के बालों में छोटी-छोटी चोटी बनाकर बीड्स लगाएं हैं। ये काफी यूनिक है।

Image credits: google gemini\instagram
Hindi

डबल डच ब्रेड चोटी

सिंपल सोबर पारंपरिक डच चोटियों को तिरंगा रिबन के साथ गुथ कर बो बनाया है, जो गणतंत्र दिवस वाला फील दे रहा है। साथ में मैचिंग हेयरबैंड और भी सुंदर लगेगा। आप भी बेटी के लिए इसे चुनें।

Image credits: google gemini\instagram
Hindi

ट्राई कलर टियारा रिबन ब्रेड

बालों को फ्रंट से चोटी बनाकर डाउन साइड सिंगल ब्रेड बनाई है। गणतंत्र दिवस थीम के अनुसार, बो रिबन है। छोटे-छोटे स्टार लुक कंप्लीट कर रहे हैं। ऐसी हेयर एक्सेसरीज आसानी से मिलजाएगी।

Image credits: google gemini\instagram

स्वीट अंदाज में पति को करें इंप्रेस! पहनें 6 सॉफ्ट कर्व नेकलाइन ब्लाउज

सीजन का आखिरी मौका! इन 5 मैरीगोल्ड हेयरडो से पाएं परफेक्ट रील वाइब

बनेंगी मोहल्ले की क्रश, शादी+त्योहार में चुनें तृप्ति डिमरी से मेकअप लुक

हैवी कपड़ों को कहें बाय-बाय, ऑफिस के लिए ट्राय करें ये चिकनकारी सूट