बालों को सिंपल, सोबर और एलिगेंट लुक देना है, तो बसंत पंचमी पर आप बालों में इस तरह सिंपल बन बनाकर गेंदे का फूल लगा सकती हैं।
बसंत की बहार लाना है बालों में तो बड़े गेंदे के फूल ही नहीं, इस तरह छोटे-छोटे गेंदे के फूलों से ब्रेड को सजा सकती हैं।
बाल को लंबे और घने दिखाना है, तो आप इस तरह मैसी ब्रेड बनाकर गेंदे के फूलों को माला बनाकर लपेट सकती हैं।
लॉन्ग ब्रेड में इस तरह गेंदे के फूलों को लपेटकर गूंथ लें। ये बालों पर अच्छे भी लगते हैं और लपेटने पर बालों को एलिगेंट लुक मिलता है।
बसंत पंचमी के लिए आदर्श ये मैरी गोल्ड बलून हेयरस्टाइल इन दिनों ट्रेंड में है। ये हेयरस्टाइल बालों को घना और भरा लुक देता है।
बनेंगी मोहल्ले की क्रश, शादी+त्योहार में चुनें तृप्ति डिमरी से मेकअप लुक
हैवी कपड़ों को कहें बाय-बाय, ऑफिस के लिए ट्राय करें ये चिकनकारी सूट
गणतंत्र दिवस 2026 की शान, सफेद सलवार सूट पहन दिखाएं देशप्रेम
1 स्वाइप में साफ होगा वारटप्रूफ मेकअप, चुने 5 बेहतरीन ऑप्शन