Hindi

बनेंगी मोहल्ले की क्रश, शादी+त्योहार में चुनें तृप्ति डिमरी से मेकअप

Hindi

पिंक ब्लश लुक

पिंक कलर के लहंगे के साथ आप नेचुरल पिंक टिंट मेकअप लुक अपना सकती हैं। दोस्त की शादी में आप अगर इस तरह का लहंगा और मेकअप करके पहुंचेंगी तो हर नजर में होगीं आप।

Image credits: instagram
Hindi

सटल मेकअप

ब्लैक साड़ी के साथ ज्यादा हैवी मेकअप अच्छा नहीं लगता है। आप तृप्ति की तरह सटल मेकअप करें। ब्राउन लिपस्टिक , हल्का स्मोकी आइज और माथे पर ब्लैक बिंदी से लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट स्मोकी आइज, ऑरेंज लिपस्टिक और टिंट चिक

टिंट चिक आपके फेस को अप करने का काम करता है। स्किन टाइट नजर आता है। ऑरेंज ड्रेस के साथ आप स्मोकी आइज और लाइट ऑरेंज शेड्स की लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड मेकअप

न्यूड मेकअप के सात आप अपनी नेचुरल ब्यूटी को उभार सकती हैं। लिपस्टिक मेट में पिंक यूज करें। हल्का सा आंखों के ऊपरी हिस्से में काजल लगाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सॉफ्ट ग्लैम मेकअप

तृप्ति डिमरी का यह मेकअप लुक सॉफ्ट ग्लैम टच के साथ बेहद एलिगेंट नजर आ रहा है।न्यूड बेस, ब्राउनिश आईशैडो और सटल लिप कलर उनके फीचर्स को नेचुरल तरीके से हाइलाइट कर रहा है।

Image credits: Instagram

हैवी कपड़ों को कहें बाय-बाय, ऑफिस के लिए ट्राय करें ये चिकनकारी सूट

गणतंत्र दिवस 2026 की शान, सफेद सलवार सूट पहन दिखाएं देशप्रेम

1 स्वाइप में साफ होगा वारटप्रूफ मेकअप, चुने 5 बेहतरीन ऑप्शन

कजरे की धार में स्मोकी लुक, मेकअप आर्टिस्ट भी नहीं बताते ये 5 टिप्स !