Hindi

कजरे की धार में स्मोकी लुक, मेकअप आर्टिस्ट भी नहीं बताते ये 5 टिप्स !

Hindi

काजल से दें आंखों को शाइन

कहते हैं चेहरे की खूबसूरती आंखे होती हैं तो आखों को सुंदरता काजल बढ़ाता है। अगर आपका काजल अक्सर फैल जाता है तो जानिए इसे लगाने के कुछ टिप्स जो चेहरे की सुंदरता बढ़ा देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

स्मोकी डार्क काजल कैसे लगाएं ?

मेकअप हो या काजल लगाने से पहले आंखों को अच्छे साफ करें। इसके लिए रूई का यूज कर सकती हैं। बाद में आई प्राइमर लगाएं, इससे काजल फैलता नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

बेस्ट काजल फॉर आइज

आजकल ब्लैक के साथ डार्क-ब्राउन काजल खूब पसंद किए जा रहे हैं। Maybelline, Sugar, Mars, Lakme जैसे ब्रांड बेहतरीन रेंज में वाटरप्रूफ डार्क काजल ऑफर करते हैं जिन्हें आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वाटरलाइन पर काजल कैसे लगाएं ?

ज्यादातर महिलाएं लोअर लाइन में काजल लगाकर छोड़ देती हैं लेकिन आप वाटरलाइन के साथ टाइटललाइन पर काजल लगाएं। इसे आंखे बड़ी और बोल्ड दिखती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

काजल स्मज कैसे करें ?

काजल लगाना पसंद हैं तो ये सबसे जरूरी स्टेप है। स्मज के लिए ब्रश, इयरबड या उंगली का यूज हल्का-हल्का डब करें। इसे अंदर की ओर नहीं बाहर-ऊपर साइड ब्लेंड करें ताकि लुक नेचुरल लगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक आइशैडो का यूज

अगर आपका काजल जल्द फैल जाता है तो ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल जरूर करें। ये स्मोकी इफेक्ट देने के साथ काजल के लिए बैरियर क्रिएट करता है। आखिर में मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

काजल लगाने के प्रो टिप्स

  • दिन के वक्त काजल लगा रही हैं तो हल्के हाथों से काजल स्मज करें। 
  • नाइट पार्टी के लिए स्मज विद डार्क ब्राउन आईशैड लों। 
  • अगर आंखें छोटी हैं तो वाटरलाइन पर काजल कम रखें।
Image credits: instagram

फर्शी से लेकर हैरम तक हद से ज्यादा ट्रेंड में है ये सात सलवार

न्यूड मेकअप लगाने के 5 हैक्स, पार्लर का बचाएं 1K का खर्चा

ब्रश-आईशैडो की जरूरत नहीं, 5 मिनट में करें Beautiful Eye Makeup

XL Girls कुर्ती संग ब्लाउज पर बनवाएं ये 5 यूनिक नेकलाइन