Hindi

फर्शी से लेकर हैरम तक हद से ज्यादा ट्रेंड में है ये सात सलवार

Hindi

फर्शी सलवार

आजकल फर्शी सलवार बहुत ट्रेंड में है। ये फ्लोर लेट लेंथ बॉटम वियर होता है, जो बहुत ही आरामदायक होता है। इसमें नीचे लूज पैटर्न देकर चौड़ी मोहरी बनाई जाती है।

Image credits: Instagram@attire.9
Hindi

हैरम सलवार

हैरम सलवार शॉर्ट कुर्ते के ऊपर बहुत स्टाइलिश लगेगी और इंडो वेस्टर्न लुक देगी। ये सलवार बीच से लूज पैटर्न की होती है और एंकल के पास टाइट होती है। पार्टी के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है।

Image credits: Instagram@rutbaa.com
Hindi

पैंट स्टाइल सलवार

पैंट स्टाइल सलवार कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। ये लूज टॉप, कुर्ती या लॉन्ग अनारकली के साथ भी बहुत ही क्लासी लगती है। ये ऑफिस या कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram@rutbaa.com1
Hindi

धोती सलवार

इन दिनों धोती सलवार भी काफी ट्रेंड में है, जो शॉर्ट कुर्ते के ऊपर बहुत ही अच्छी लगती है। आप सैटिन कपड़े की प्लीटेड सलवार बनाकर इसे हैवी कुर्ते के साथ वियर करें।

Image credits: Instagram@fashionfactory.in
Hindi

बटर स्कर्ट सलवार

प्लीटेड स्कर्ट सलवार स्कर्ट के जैसा लुक देती है। ये ब्लाउज और श्रग के साथ अच्छी लगती है। आप इसे लूज शॉर्ट कुर्ती के साथ भी वियर कर सकती हैं। ये एकदम यूनिक और ट्रेंडी लुक देती है।

Image credits: Instagram@houseofmehr.official
Hindi

पैरेलल या बेल बॉटम पैंट्स

आजकल शॉर्ट कुर्ते के ऊपर स्ट्रेट कट पैंट्स की जगह पैरेलल पैंट्स खूब ट्रेंड में है, जो ऊपर से टाइट होते है और नीचे से लूज पैटर्न के होते है।

Image credits: Instagram@deepika_agarwal27
Hindi

प्लाजो पैंट्स

प्लाजो पैंट्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं, लेकिन इन दिनों शॉर्ट या एंकल लेंथ प्लाजो पैंट खूब ट्रेंड में है, जिसके ऊपर आप लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ते पहनें।

Image credits: Instagram@saanjhcreations_by_navneetkaur

न्यूड मेकअप लगाने के 5 हैक्स, पार्लर का बचाएं 1K का खर्चा

ब्रश-आईशैडो की जरूरत नहीं, 5 मिनट में करें Beautiful Eye Makeup

XL Girls कुर्ती संग ब्लाउज पर बनवाएं ये 5 यूनिक नेकलाइन

हवा में बलखाएंगे बाल! हेयरस्टाइल में सजाएं 6 बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज