1 स्वाइप में साफ होगा मेकअप वाला चेहरा, चुने 5 बेहतरीन ऑप्शन
Other Lifestyle Jan 22 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
फेस मेकअप उतारने के तरीके
फेस में मेकअप लगाने में घंटों लगते हैं लेकिन उसे हटाना भी आसान काम नहीं लगता। अगर आप साबुन या फिर फेसवॉश से मेकअप साफ करेंगे, तो 100 प्रतिशत रिजल्ट नहीं मिलेगा। ये 5 ऑप्शन अपनाएं।
Image credits: kacywilkins/instagram
Hindi
माइसेलर वॉटर से मेकअप क्लीन
आप माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल कर मेकअप को क्लीन कर सकते हैं। फिर फेस वॉश का यूज करें। इससे पोर्स के अंदर जमा गंदगी भी निकल जाएगी।
Image credits: instagam
Hindi
कोकोनट ऑयल
मॉस्चराइजर में थोड़ा कोकोनट ऑयल मिलाएं और गीले कॉटन या गुनगुने पानी से साफ करें। बिना खर्चा किए वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने में आपको मदद मिलेगी।
Image credits: Getty
Hindi
एलोवेरा जैल
अगर आपको नैचुरल और केमिकल-फ्री तरीका अपनाना है, तो वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और गीले कॉटन से साफ करें।
Image credits: Getty
Hindi
मेकअप रिमूवर
डार्क मेकअप को हटाना चाहती हैं, तो अपने मेकअप बॉक्स में मेकअप रिमूवर जरूर रखें। कॉटन में रिमूवर की कुछ बूंदे डालें और चेहरा क्लीन करें। फेस को क्लीन करके मॉस्चराइज करना न भूलें।
Image credits: Freepik
Hindi
क्लींजिंग मिल्क भी बेस्ट ऑप्शन
फेस क्लींजर क्लींजिंग मिल्क अगर आपके पास है, तो भी हैवी मेकअप रिमूव करने में आसानी होती है। बाद में फेस वॉश से डबल क्लींजिंग जरूर करें।