Hindi

18kt गोल्ड में बनवाएं दुल्हन के लिए मांग टीका, 10gm में देखें डिजाइंस

Hindi

मांग टीका का महत्व

गोल्ड मांग टीका सुहागन की पहचान होती है। शादी में मांग टीका पहनना जरूरी होता है। यहां पर दिए गए डिजाइंस को 10 ग्राम में बनवा कर ट्रेडिशनल और संस्कारी लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड मांग टीका

राउंड शेप मांगटीका ट्रेडिशनल वाइब देता है। ये राउंड फेस की महिलाओं पर खूब खिलता है। दुल्हन के लिए परफेक्ट डिजाइन है। 18 kt में आप इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर और लीफ कटिंग मांग टीका

इस मांग टीका को काफी खूबसूरती से बनाया गया है। राउंड शेप मांग टीका के अंदर जाली पैटर्न बनाते हुए लीफ और फ्लावर की कटिंग दी गई है। नीचे में गोल्ड बीड्स जोड़ा गया है।

Image credits: a.sirkarjewellers instagram
Hindi

हैवी मांग टीका का चार्म

यह गोल्डन मांगटीका पारंपरिक कारीगरी और रॉयल डिजाइन का खूबसूरत मेल है, जो चेहरे की सुंदरता को और निखारता है। शादी के लिए यह मांगटीका एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट टच देता है।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी वर्क ट्रेडिशनल मांग टीका

राउंड शेप के इस मांग टीका को ट्रेडिशनल टच दिया गया हैं। इसमें मीनाकारी का वर्क किया गया है। एथनिक वियर पर इस पैटर्न का मांग टीका अट्रैक्टिव लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्कुलर डिजाइन गोल्ड मांग टीका

यह गोल्डन मांगटीका सर्कुलर डिजाइन और फाइन डिटेलिंग के साथ रॉयल लुक देता है। शादी या फेस्टिव मौकों पर यह मांगटीका ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बेहद एलिगेंट लगता है।

Image credits: Pinterest

Braid Styles: बेटी बनेगी स्टार, गणतंत्र दिवस के लिए 6 'तिरंगा' चोटी

स्वीट अंदाज में पति को करें इंप्रेस! पहनें 6 सॉफ्ट कर्व नेकलाइन ब्लाउज

सीजन का आखिरी मौका! इन 5 मैरीगोल्ड हेयरडो से पाएं परफेक्ट रील वाइब

बनेंगी मोहल्ले की क्रश, शादी+त्योहार में चुनें तृप्ति डिमरी से मेकअप लुक