Hindi

संस्कार दिखेंगे भर-भर के, ट्राय करें साई पल्लवी से 6 सलवार-सूट

Hindi

स्काई ग्रीन प्रिटेंड अनारकली

ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। फुल स्लीव्स प्रिटेंड अनारकली आपको एक डिसेंट लुक देता है। शिफॉन फैब्रिक में फ्लोइंग लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

येलो सिल्क सूट

लॉन्ग पैटर्न में बने येलो सिल्क सूट में साई पल्लवी चमक रही हैं। सूट पर सिल्वर और मैचिंग थ्रेड का काम किया गया है। इस सूट को आप हल्दी या फेस्टिवल में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन ए लाइन सूट

सी ग्रीन ए लाइन सूट भी फेस्टिवल या फिर छोटे-मोटे इवेंट के लिए परफेक्ट है। सूट पर चिकनकारी वर्क किया गया है। सेम पैटर्न में सूट आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट

फुल स्लीव्स में ब्लैक अनारकली सूट सोबर और अट्रैक्टिव लुक देता है। यह आपके बॉडी को एक परफेक्ट शेप देता है। कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट डिजाइन है।

Image credits: instagram
Hindi

पीच कलर स्ट्रैप्स सूट

पार्टी हो या फिर शादी फंक्शन आप पिच कलर की सूट ट्राई कर सकती हैं। घेरेदार प्लेन सूट के साथ साई ने प्रिटेंड ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो कुर्ती विद ब्लैक स्कर्ट

येलो कुर्ती के साथ ब्लैक स्कर्ट भी एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के सूट विद स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

गोटा पट्ट नहीं, क्रोशिया परांदी है नया ट्रेंड, लें 5 Crochet Accessories

लंबे-पतले चेहरे पर फ्लॉन्ट करें जॉ लाइन, चुनें 7 शॉर्प हेयरस्टाइल

बसंत का मौसम हो या हो शिवरात्रि, पहनें ये पोजीशन प्रिंट साड़ी

Hairstyle For Teacher: गणतंत्र दिवस पर टीचर लगेंगी प्यारी नारी, बनाएं 5 हेयरस्टाइल