Hindi

गणतंत्र दिवस पर सुंदरता की झलक, ऑफिस के लिए ट्राई कलर हेयरस्टाइल

Hindi

हाफ ओपन बन

रिपबल्कि डे 2026 पर ओपन हेयर हाफ बन परफेकट है। बालों को आधे में बांटते हुए ट्विस्टेड कर्ल है। आप इसे आर्टिफिशियल तिरंगा जूड़ा पिन लगाएं। ये साड़ी-सूट के साथ कमाल लगेगी।

Image credits: instagram\gemini
Hindi

हाफ अप फ्लोरल बन

गणतंत्र दिवस के लिए ऑफिस में मिड हेयर हेयरडो बनाए। हेयर्स को पीछे खींचते हुए साइड से ट्विस्टेड बनाते हुए तिरंगा कलर के फ्लावर लगाए हैं जो गजरा लुक दे रहा है। ये स्टाइलिश-आसान है।

Image credits: instagram\gemini
Hindi

बीडेड पिन बैक स्टाइल

ऑफिस के लिए सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं। इसमें बालों को फ्रंट से ट्विस्ट करते हुए ट्राई कर पर्ल हेयर पिन से पिनअप किया है। ये छोटे बॉलों के लिए एलीट क्लास हेयरडो है। 

Image credits: instagram\gemini
Hindi

टॉप नॉट हाई बन विद स्कार्फ

ऑफिस में कूल-मॉडर्न लुक में देशभक्ति का रंग जोड़ते हुए आधे बालों को लेकर मैसी बन बनाएं और बाकि बीच खुल छोड़ दें। इसे तिरंगा थीम देने के लिए ट्राई कलर का स्कार्फ जरूर लगाएं।

Image credits: instagram\gemini
Hindi

क्राउन ब्रेड फ्लैग बो

बालों के दोनों साइड से पलती-पतली चोटियों को आपस में जोड़ते हुए क्राउन जैसा लुक दिया गया है। साथ में ट्राई कलर बो लुक कंप्लीट कर रहा है। आप भी इसे बना सकती हैं।

Image credits: instagram\gemini
Hindi

मल्टीपल मिनी बो हेयरस्टाइल

बाले लंबे बालों के लिए ये हेयरडो बेस्ट है। सबसे पहले लॉन्ग हेयर्स को कर्ल कर लें, अब इमसें तिरंगा रंग के छोटे-छोटे बो लगाएं। ये क्रिएटिव और चुलबला सा लुक देता है।

Image credits: instagram\gemini
Hindi

बबल ब्रेड विद रिबन

आजकल ऐसी हेयरस्टाइल ट्रेंड में हैं। साइड में फ्रंच ब्रेड बनाकर पोनी बनाकर बबल जैसा लुक दिया गया है। साथ में तिरंगा स्टाइल बो खूबसूरत लुक दे रहा है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram\gemini

लंबी धारदार फेसकट लगेगी गोल+क्यूट, करें 5 हेयरस्टाइल और देखें चेंज

Sweater Care Tips: स्वेटर रहेगा नया का नया, ऐसे करें स्टोर और केयर

Pouty Lips को और अट्रैक्टिव बनाएं, ट्राय करें नोरा फतेही की 6 लिपस्टिक शेड्स

संस्कार दिखेंगे भर-भर के, ट्राय करें साई पल्लवी से 6 सलवार-सूट