Hindi

घर पर बनाएं होंठों को ग्लॉसी, बिना लिपस्टिक के करें ये 2 काम

Hindi

ग्लॉसी लिप्स टिप्स

आजकल मैट लिपस्टिक से ज्यादा ग्लॉसी लिप्स की ट्रेंड है। ये हाइड्रेट लगने के साथ चेहरे को निखार कर देते हैं। जानें कैसे बिना लिपस्टिक का यूज किए बिना भी चमकदार होंठ पाए जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लिप केयर पर ध्यान दें

ग्लॉसी लिप का पहला स्टेप लिप केयर है। आप होंठों पर चीनी शहद से स्क्रब कर, ये डेड स्किन सेल्स को हटाकर होंठों को चमकदार बना देता है। अब लिप बाम लगाकर हाइड्रेट होने दें।

Image credits: instagram
Hindi

लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करें

मेकअप आर्टिस्ट होंठों पर सीधे लिपस्टिक अप्लाई नहीं करते हैं। ये लुक को ओवर और लिप ड्राई कर सकती हैं। ऐसे में अपने शेड का फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

वन शेड डार्कर लिपलाइनर का यूज

फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करने के बाद होंठों पर पिंक या ब्राउन लिपस्टिक से एक शेड डार्कर लिप लाइन लगाएं। Marsh, Swiss Beauty के लिप लाइनर अच्छे माने जाते है जिन्हें चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लिपलाइनर करे ब्लेंड

ग्लॉसी लिप के लिए ये सबसे जरूरी स्टेप है। लिपलाइनर को हाथों के किनारों और बीच में स्मज करें, ये सेटल और बिल्कुल नेचुरल लगता है। स्मजिंग के लिए फिगर टिप का यूज करें तो बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट लिप ग्लॉस का इस्तेमाल

लिपलाइनर स्मज करने के बाद आखिर में ट्रांसपेरेंट टिंटेड नहीं बल्कि व्हाइट कलर लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। ये होंठों को ग्लॉसी बनाने के साथ हाइड्रेशन भी कमाल देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्लॉसी लिप बेनिफिट्स

लिप ग्लॉस में विटामिन ई या सी होता है जो होंठों को हाइड्रेटनेशन देने के साथ प्लपमी दिखाते हैं। मैट लिपस्टिक के मुकाबले ये अफॉर्डेबल होते हैं। साथ ही यूथफुल और फ्रेश लुक देते हैं।

Image credits: instagram

5 Min वाला एवरीडे मेकअप रुटीन, जो ऑफिस से आउटिंग तक काम आएगा

गणतंत्र दिवस पर सुंदरता की झलक, ऑफिस के लिए ट्राई कलर हेयरस्टाइल

लंबी धारदार फेसकट लगेगी गोल+क्यूट, करें 5 हेयरस्टाइल और देखें चेंज

Sweater Care Tips: स्वेटर रहेगा नया का नया, ऐसे करें स्टोर और केयर