सिल्क साड़ी को कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। ये हमेशा ट्रेडिशनल लुक को खास बनाती है। जानें 5 आसान टिप्स, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
आपका ब्लाउज आपके पूरे लुक की सुंदरता को बढ़ा सकता है। आप अलग-अलग नेकलाइन, आस्तीन की लंबाई और बैक पैटर्न के साथ प्रयोग करें। साथ ही कंट्रास्ट ब्लाउज आकर्षक टच जोड़ सकता है।
सिल्क साड़ी को आप थोड़ा मॉडर्न टच भी दे सकती हैं। इसके लिए आप कस्टमाइज करवाई गई बेल्ट को स्टाइल करें। चौड़े स्ट्रैप या ज्वेलरी पैटर्न वाली बेल्ट को भी चुन सकती हैं।
शानदार लुक पाने के लिए सही सिल्क साड़ी का चयन अहम कदम होता है। ऐसी साड़ी चुनें जो आपके शरीर के आकार और त्वचा के रंग से मेल खाती हो। कांजीवरम, बनारसी या टसर सिल्क क्लासिक ऑप्शन है।
लुक को आकर्षक बनाने के लिए बालों की परफेक्ट हेयर स्टाइल को चुनना बेहद जरूरी होता है। आप स्लीक हेयर स्टाइल या फिर बन बनाकर ताजे गजरे या गुलाब के फूलों को बालों में लगा सकते हैं।
सिल्क साड़ी के साथ हर तरह की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल लुक के लिए साउथ स्टाइल टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हैवी झुमकों से लुक को आकर्षक बनाएं।