Hindi

New Year 2024 में वार्डरोब में शामिल करें कैटरीना कैफ सी 10 साड़ी-सूट

Hindi

ब्लैक साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

कैटरीना कैफ ने ब्लैक शिफॉन की साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज को जोड़ा है। ब्लाउज के कलर में अलग-अलग कलर के सितारा लगाया गया है। जिसकी वजह से उनका लुक और निखर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक-ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर आप अपनी परफेक्ट बॉडी फिगर को शो करने की हसरत रखती हैं। तो कैटरीना कैफ सी साड़ी को वार्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

अब चूंकि सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड हैं तो ऐसे में वार्डरोब में इसकी मौजूदगी तो जरूरी है। आप कैटरीना कैफ की तरह पिंक और मैरुन मिक्स सीक्वेंस साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड कलर की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। कैटरीना कैफ की जरी वाली साड़ी को आप रिक्रिएट जरूर करें। ये हर मौके पर काम आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज सूट

कैटरीना कैफ का ऑरेंज सूट काफी प्यारा लग रहा है। काफी ढीली प्लाजो के साथ उन्होंने शॉर्ट हैवी वर्क वाला कुर्ता जोड़ा है। इसके साथ प्लेन दुपट्टा लेकर लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Getty
Hindi

येलो शरारा

येलो कलर के शरारा में कैटरीना सिंपल और  सोबर लुक दे रही हैं। सूट पर चिकनकारी वर्क किया गया है। आपके वार्डरोब में चिकनकारी वर्क वाला शरारा या सूट तो जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लेन शिफॉन की साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी के साथ कैटरीना ने शिमरी ब्लाउज को जोड़ा है। वो  हसीन लग रही हैं। लाइट वेट साड़ी हर लड़की के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। जिसे पहनना काफी आसान होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस एंड जरी वर्क साड़ी

कैटरीना कैफ का यह साड़ी काफी हैवी है। इसमें जरी और सीक्वेंस वर्क काफी किया गया है। अगर आप हैवी साड़ी पहनने की ख्वाहिश रखती हैं तो अदाकारा के इस लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा

चॉकलेट कलर के फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा में कैटरीना काफी प्यारी लग रही हैं। किसी भी मौके पर पहनने के लिए आप इस तरह के लहंगे को जरूर अपने पास रखें।

Image credits: Instagram

न संडे-न मंडे, यहां खाने को नहीं मिल रहे अंडे, कौन सा है ये देश ?

सर्दी की शादी के लिए वेलवेट लहंगे हैं बेस्ट ऑप्शन, हर उम्र पर खिलेंगे

कार के शीशे पर बार-बार फॉग आने से होती है परेशानी, ये है बेस्ट उपाय

दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं रुबल शेखावट के 10 ब्लाउज डिजाइन