Hindi

कार के शीशे पर बार-बार फॉग आने से होती है परेशानी, ये है बेस्ट उपाय

Hindi

सर्दियों में फॉग के कारण सफर मुश्किल

सर्दियों  के मौसम में फॉग के कारण सफर करना मुश्किल हो जाता है। गाड़ी के शीशे पर फॉग हो जाने से ड्राइविंग में परेशानी होती है।

Image credits: facebook
Hindi

इसलिए कार के मिरर पर जमता है फॉग

सर्दियों के मौसम में कहीं पर भी सफर के लिए निकलें तो फॉग के कारण आधा समय खराब हो जाता है। कार में अंदर का टेम्प्रेचर गर्म होता है औऱ बाहर का ठंडा। इसलिए शीशे पर फॉग जम जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसी चलाने से नहीं जमता फॉग

कार में एसी चलाने से कुछ ही देर में फॉग से निजात मिल जाती है। एसी चलाने से कार के अंजदर और बाहर का तापमान समान हो जाता है जिससे फॉग नहीं जमता।

Image credits: freepik
Hindi

एसी को 1 नंबर प चलाएं

कार के मिरर पर फॉग जमने पर एसी को एक नंबर पर चलाएं तो कुछ ही देर में फॉग शीशे से हट जाएगा। 

Image credits: freepik
Hindi

फॉग से बचाव के लिए कार का शीशा कुछ देर के लिए खोल देंं

जब भी गाड़ी के शीशे पर फॉग जम जाए तो ड्राइविंग करते समय कुछ देर के लिए कार का शीशा खोल दें। इससे कार की विंडस्क्रीन पर फॉग नहीं जमेगा।   

Image credits: freepik
Hindi

कार का शीशा सूखे कपड़े से पोंछें

फॉग हो या बारिश कार का शीशा सूखे कपड़े से पोछना चाहिए। 

Image Credits: social media