सर्दियों के मौसम में फॉग के कारण सफर करना मुश्किल हो जाता है। गाड़ी के शीशे पर फॉग हो जाने से ड्राइविंग में परेशानी होती है।
सर्दियों के मौसम में कहीं पर भी सफर के लिए निकलें तो फॉग के कारण आधा समय खराब हो जाता है। कार में अंदर का टेम्प्रेचर गर्म होता है औऱ बाहर का ठंडा। इसलिए शीशे पर फॉग जम जाता है।
कार में एसी चलाने से कुछ ही देर में फॉग से निजात मिल जाती है। एसी चलाने से कार के अंजदर और बाहर का तापमान समान हो जाता है जिससे फॉग नहीं जमता।
कार के मिरर पर फॉग जमने पर एसी को एक नंबर पर चलाएं तो कुछ ही देर में फॉग शीशे से हट जाएगा।
जब भी गाड़ी के शीशे पर फॉग जम जाए तो ड्राइविंग करते समय कुछ देर के लिए कार का शीशा खोल दें। इससे कार की विंडस्क्रीन पर फॉग नहीं जमेगा।
फॉग हो या बारिश कार का शीशा सूखे कपड़े से पोछना चाहिए।