Hindi

नए साल पर अपनों को करें खुश और उन्हें दे ये 10 यूजफुल गिफ्ट

Hindi

स्मार्ट वॉच

इन दिनों स्मार्ट वॉच का क्रेज सबसे ज्यादा है। बच्चे तो क्या बड़े और बुजुर्ग भी स्मार्ट वॉच कैरी करना पसंद कर सकते हैं। आप एप्पल से लेकर बोट तक की स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एयरपॉड्स

आजकल अधिकतर लोग इयरबड्स या एयरपॉड्स का इस्तेमाल करते हैं। ये आपको आसानी से ₹1500 से लेकर 20-25000 तक के मिल जाएंगे। आप बजट के अनुसार बोट से लेकर एप्पल तक के एयरपॉड्स ले सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

जिम या योग मेंबरशिप

न्यू ईयर पर कई लोग जिम या एक्सरसाइज करने का वादा करते हैं। ऐसे में उनके रेजोल्यूशन को सही दिशा में ले जाने के लिए आप उन्हें कोई जिम, योगा या जुंबा क्लास की मेंबरशिप दिला सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

स्मार्ट रिंग

आजकल स्मार्ट वॉच के साथ-साथ स्मार्ट रिंग्स का चलन भी बहुत ज्यादा है, जिसे ऑरा रिंग भी कहा जाता है। आप अपनी फ्रेंड या वाइफ को अच्छी सी फिटनेस रिंग गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: X
Hindi

एक्सरसाइज साइकिल

अगर आप जिम में जाकर वर्कआउट नहीं कर पाते और घर पर रह कर ही वर्कआउट करना चाहते हैं, तो आप अपनी फैमिली के लिए एक एक्सरसाइज साइकिल ले सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बच्चों को गिफ्ट करें साइकिल या स्कूटर

अगर आप बच्चों के लिए न्यू ईयर का गिफ्ट तलाश रहे हैं, तो उनकी फिजिकल फिटनेस के लिए आप उन्हें कोई साइकिल गिफ्ट कर सकते हैं या फिर मस्ती के लिए कोई स्कूटर या मैजिक कार दे सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पेरेंट्स को गिफ्ट करें हेल्थ इंश्योरेंस

अगर आपके माता-पिता बुजुर्ग है और आप उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं, तो आप उन्हें कोई अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फैमिली फोटो फ्रेम

अगर आप अपने घरवालों को एक बड़ा गिफ्ट देने का विचार कर रहे हैं, तो आप अपने फैमिली की अच्छी-अच्छी फोटो का एक सुंदर सा कोलाज बनाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते

Image credits: Freepik
Hindi

हस्बैंड को गिफ्ट करें फॉर्मल शर्ट

अगर आपके हस्बैंड अपने लिए शॉपिंग करना पसंद नहीं करते, तो नए साल पर आप अपने हस्बैंड को कोई कैजुअल या फॉर्मल शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ आप उन्हें टाई या घड़ी भी दे सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

किचन एसेंशियल

अगर आप अपनी वाइफ के लिए न्यू ईयर का गिफ्ट प्लान कर रहे हैं, तो आप उन्हें कोई अच्छा सा किचन एसेंशियल जैसे माइक्रोवेव, ओवन, टोस्टर, ग्रिलर या एयर फ्रायर गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, अयोध्या में इन 7 जगहों को करें एक्सप्लोर

7 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Monuments, ताज महल लिस्ट में बहुत नीचे

2024 में चाहते हैं जीवन में बदलाव तो ट्राई करें 10 new year resolution

10 डिजाइनर साड़ियों को वार्डरोब में दें जगह, 10K तक बन जाएगी बात