हैंड प्रिटेंड ऑरेंजा साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इस तरह की साड़ी बजट के अंदर आ जाती है। 3-5 हजार में एक अच्छी क्वालिटी की साड़ी आपके वार्डरोब की शोभा बढ़ा सकती है।
बनारसी साड़ी के बिना वार्डरोब की रौनक अधूरी लगती है। शादी या फिर पर्व त्योहार में एलिगेंट लुक पाने के लिए बनारसी साड़ी का होना बहुत जरूरी है। 6-10K में अच्छी बनारसी साड़ी आ जाएगी।
वैसे तो ऑरिजनल कांजीवरम की साड़ी की कीमत काफी ज्यादा होती है। लेकिन कांजीवरम सिल्क साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में सक्षम होती है। 10K तक अच्छी कांजीवरम सिल्क साड़ी मिल जाएगी।
इन दिन क्रश्ड साड़ी का ट्रेंड चला हुया है। जाह्नवी कपूर की तरह आप भी अपने वार्डरोब में 8-10 हजार में क्रश्ड साड़ी को शामिल कर सकती हैं।
हिना खान की इस साड़ी को देखकर हर लड़की का दिल इस पर आ जाएगा। प्लेन सिल्क की साड़ी में वो कयामत लग रही है। आप शेम पैर्टन की साड़ी कम कीमत में ले सकती हैं।
नेट की साड़ी हमेशा से चलन में रहा है। इसका पैटर्न हर साल चेंज होता है। ट्रांसपेरेंट साड़ी की अगर आप शौकीन हैं तो एक डिजाइनर नेट की साड़ी को वार्डरोब में जरूर रखें।
रफल साड़ी के कई पैटर्न इन दिनों बाजार में मौजदू हैंं। इस तरह की साड़ी भी आपको 5 हजार के नीचे मिल जाएंगी।
आलिया भट्ट से लेकर श्वेता तिवारी तक को प्लेन शिफॉन की साड़ी काफी पसंद आती है। इस तरह की साड़ी को आप प्लेन ब्लाउज या सीक्वेंस ब्लाउज के साथ जोड़ सकतीहैं।
सीक्वेंस साड़ी अगर आपके वार्डरोब में ना हो तो फिर साड़ियों का कलेक्शन अधूरा रह जाएगा। इसलिए अपने वार्डरोब में सेलेब्स स्टाइल की एक सीक्वेंस साड़ी जरूर रखें।