Hindi

यहां सोने के भाव मिलता है आलू, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

Hindi

भारत में सबका पसंदीदा है आलू

भारत में आलू सभी की पसंदीदा सब्जी है। हर घर में आलू की तरह-तरह की डिश बना करती है।

Image credits: freepik
Hindi

भारत में आलू की कीमत 15 से 20 रुपये है

भारत में इस समय आलू की कीमत 15 से 20 रुपये किलो तक में है। महंगाई के दौर में भी यह अधिक से अधिक 50 रुपये किग्रा तक पहुंचती है। 

Image credits: freepik
Hindi

फ्रांस में उगती है ले बोनोटे किस्म की खास आलू

फ्रांस में आलू की एक खास किस्म उगाई जाती है। इसे ले बोनोटे कहते हैं। इसकी कीमत इतनी है कि एक सामान्य परिवार के सालभर का राशन इतने में आ जाए। 

Image credits: freepik
Hindi

50 हजार से 90 हजार तक प्रति किलो आलू

ले बोनोटे किस्म के आलू की कीमत 50 हजार रुपये प्रति किलो से 90 हजार रुपये प्रति किलो तक होती है। इसकी पैदावार सिर्फ मई जून में ही होती है।

Image credits: freepik
Hindi

रेतीली जमीन पर होती है खास ले बोनेटे आलू की खेती

आलू की ये खास किस्म ले बानेटो की खेती रेतीली भूमि पर होती है। यह 50 वर्गमीटर में होती है और इसमें समुद्री शैवाल को खाद के रूप में प्रय़ोग करते हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

सिर्फ 100 टन ही ले बोनेटे आलू उत्पादन

आलू की खेती के लिए करीब 2500 लोग मेहनत करते हैं और 10 हजार टन के उत्पादन में केवल 100 टन ही ले बोनेटे आलू होती है।

Image credits: freepik
Hindi

बेहद मुलायम होते हैं ये आलू

फ्रांस के खास किस्म ले बोनोटे आलू बेहद मुलायम होते हैं। ऐसे में ज्यातर इसे उबालकर ही बनाया जाता है।  

Image credits: freepik
Hindi

मक्खन और समुद्री नमक के साथ परोसते हैं

आलू की इस खास वैरायटी ले बोनोटे को खाने का भी अलग ही अंदाज है। इसे नमक और समुद्री नमक के साथ परोसते हैं। इसका गूदा बहुत मलाईदार होता है।

Image credits: frepik

10 PHOTOS: बेहद खूबसूरत हैं विधायक से शादी करने वाली IAS परी

1Month में कम हो जाएगा 5 किलो वजन, डाइट में शामिल करें ये 8 ब्रेकफास्ट

दोस्त की रिसेप्शन में पहनें ये 10 साड़ी, सबकी निगाह में होगीं आप

पचमढ़ी से लेकर हनुमंतिया तक New year में MP की ये 8 जगह करें एक्सप्लोर