1Month में कम हो जाएगा 5 किलो वजन, डाइट में शामिल करें ये 8 ब्रेकफास्ट
Other Lifestyle Dec 28 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
ओटमील चीला
ये एक हेल्दी और टेस्टी डिश है। आप रोल्ड ओट्स को पीसकर इसका बैटर बना लें। इसमें अपने पसंद की सब्जियां और पनीर डालकर इसके चीले बनाकर चटनी या दही के साथ खाएं।
Image credits: freepik
Hindi
ग्रीक योगर्ट
प्रोटीन से भरपूर, कम कैलोरी वाले नाश्ते के लिए ग्रीक योगर्ट को बेरीज, ड्राई फ्रूट्स और शहद के साथ मिक्स कर एक हेल्दी ब्रेकफास्ट बाउल आप रेडी कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
सफेद अंडे का आमलेट
पालक, शिमला मिर्च, टमाटर और प्याज जैसी सब्जियों के साथ अंडे के सफेद भाग का उपयोग करके एक आमलेट तैयार करें। प्रोटीन से भरपूर यह डिश पेट भरा रहने में मदद करता है।
Image credits: freepik
Hindi
स्मूदी बाउल
पालक या केल, फ्रूट्स, ग्रीक योगर्ट और बादाम के दूध का उपयोग करके आप एक हेल्दी स्मूदी बना सकते हैं। इसके साथ ऊपर से ग्रेनोला, मेवे और सीड्स भी डालें।
Image credits: freepik
Hindi
क्विनोआ नाश्ता बाउल
क्विनोआ को पानी या बादाम के दूध में पकाएं और ऊपर से कटे हुए फल, ग्रीक योगर्ट और कुछ मेवे डालें। क्विनोआ प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है।
Image credits: freepik
Hindi
एवोकैडो टोस्ट
होल व्हीट ब्रेड के ऊपर मैश किया हुआ एवोकैडो, कटे हुए टमाटर और काली मिर्च छिड़कें। एवोकैडो में गुड फैट्स और फाइबर होता है, जो लंबे समय तक पेट को भरा रखता है।
Image credits: freepik
Hindi
चिया सीड्स पुडिंग
चिया सीड्स को बादाम के दूध के साथ मिलाएं और इसे रात भर भीगने दें। सुबह इसके ऊपर ताजे फल और मेवे डालें। चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
होल ग्रेन पैनकेक
होल ग्रेन आटे या जई का उपयोग करके पैनकेक तैयार करें, और उनके ऊपर थोड़ी मात्रा में ग्रीक योगर्ट और ताजे फल डालें। इसमें मिठास के लिए शहद या मेपल सिरप का उपयोग करें।