मानुषी छिल्लर के 10 ब्लाउज डिजाइन, जवां हुई लड़कियों के लिए है परफेक्ट
Other Lifestyle Dec 28 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
वाइल्ड राउंड शेप ब्लाउज
मानुषी छिल्लर ने सीक्वेंस वर्क लहंगे के साथ वाइल्ड राउंड नेक शेप का ब्लाउज पहना है। वन थर्ड स्लीव्स वाले इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रिप ब्रा स्टाइल ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज को आप ब्रा से जोड़े तो गलत नहीं होगा। ब्रा स्टाइल में बने ब्लाउज को ज्यादातर एक्ट्रेस तव्वजो देने लगी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
V-नेक शेप ब्लाउज
लहंगा के साथ मानुषी ने V-नेक ब्लाउज को जोड़ा है। फ्रंट का ज्यादातर हिस्सा को विजिबल रखने के लिए इस तरह का ब्लाउज पहनना लेटेस्ट फैशन में जुड़ गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज
बिकिनी स्टाइल में बने वी नेक ब्लाउज का ट्रेंड चल रहा है। ज्यादातर एक्ट्रेस इस तरह के लुक को अपना रही हैं। साड़ी में बोल्ड लुक पाने के लिए आप भी इस ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगती है। मानुषी की तरह आप भी इसतरह के ब्लाउज को टेलर से बनवाकर वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
सीक्वेंस साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज काफी खूबसूरत लगता है। इससे साड़ी की खूबसूरती उभर कर सामने आती है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैक कट ब्लाउज
मानुषी के इस ब्लाउज में पीछे काफी बड़ा सा कट दिया गया है। हालांकि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्ट्रिप वाला ब्रा नहीं कैरी कर सकती हैं।सिलिकॉन ब्रा का इस्तेमाल करना पड़ता है।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट ब्लाउज
मानुषी का यह ब्लाउज काफी प्यारा है। फ्लावर कट स्टाइल में बने ब्लाउज में नेट लगाया गया है। ताकि फ्रंट का हिस्सा ज्यादा रिवीलिंग ना लगे।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
मानुषी का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक दे रहा है। फ्रंट में काफी ज्यादा एरिया को विजिबल रखा गया है।