Hindi

मानुषी छिल्लर के 10 ब्लाउज डिजाइन, जवां हुई लड़कियों के लिए है परफेक्ट

Hindi

वाइल्ड राउंड शेप ब्लाउज

मानुषी छिल्लर ने सीक्वेंस वर्क लहंगे के साथ वाइल्ड राउंड नेक शेप का ब्लाउज पहना है। वन थर्ड स्लीव्स वाले इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्रा स्टाइल ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज को आप ब्रा से जोड़े तो गलत नहीं होगा। ब्रा स्टाइल में बने ब्लाउज को ज्यादातर एक्ट्रेस तव्वजो देने लगी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

V-नेक शेप ब्लाउज

लहंगा के साथ मानुषी ने V-नेक ब्लाउज को जोड़ा है। फ्रंट का ज्यादातर हिस्सा को विजिबल रखने के लिए इस तरह का ब्लाउज पहनना लेटेस्ट फैशन में जुड़ गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

बिकिनी स्टाइल में बने वी नेक ब्लाउज का ट्रेंड चल रहा है। ज्यादातर एक्ट्रेस इस तरह के लुक को अपना रही हैं। साड़ी में बोल्ड लुक पाने के लिए आप भी इस ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगती है। मानुषी की तरह आप भी इसतरह के ब्लाउज को टेलर से बनवाकर वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज काफी खूबसूरत लगता है। इससे साड़ी की खूबसूरती उभर कर सामने आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक कट ब्लाउज

मानुषी के इस ब्लाउज में पीछे काफी बड़ा सा कट दिया गया है। हालांकि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्ट्रिप वाला ब्रा नहीं कैरी कर सकती हैं।सिलिकॉन ब्रा का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट ब्लाउज

मानुषी का यह ब्लाउज काफी प्यारा है। फ्लावर कट स्टाइल में बने ब्लाउज में नेट लगाया गया है। ताकि फ्रंट का हिस्सा ज्यादा रिवीलिंग ना लगे।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

मानुषी का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक दे रहा है। फ्रंट में काफी ज्यादा एरिया को विजिबल रखा गया है। 

Image credits: Instagram

50 में दिखेंगी 25 की, परफेक्ट बॉडी पाने के लिए बनें शरारा-शरारा गर्ल!

नाइट सूट जैसा लगता है Cord Set? बेस्ट स्टाइलिंग के लिए अपनाएं 6 TIPS

New Year पार्टी में लगना है HOT, तो पहने रविना की बेटी सी 10 ड्रेस

माधुरी से सीखें साड़ी में दिल धड़काना, 60 पार पहनें ऐसी 7 साड़ियां