नाइट सूट जैसा लगता है Cord Set? बेस्ट स्टाइलिंग के लिए अपनाएं 6 TIPS
Other Lifestyle Dec 28 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
स्लीव्स को फोल्ड करें
अगर आप फुल स्लीव्स को-ओर्ड सेट पहन रहे हैं, तो इसकी बाजू को ऊपर चढ़ा लें या फोल्ड कर लें। इससे एक स्टाइलिश लुक आता है।
Image credits: social media
Hindi
कूल एसेसरीज पहनें
जब आप को-ओर्ड सेट पहनें तो उसके साथ अच्छी और स्टाइलिश ज्वेलरी कैरी करें। हाथ में कुछ ब्रेसलेट या कड़े डालें, कानों में स्टेटमेंट या हूप्स इयररिंग्स पहनें।
Image credits: social media
Hindi
को-ओर्ड सेट के साथ पहने घड़ी या स्मार्ट वॉच
को-ओर्ड सेट पर स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पाने के लिए अपने इसके साथ कोई बड़े से डायल वाली घड़ी या स्मार्ट वॉच कैरी कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाई हील्स के साथ पेयर करें को-ओर्ड सेट
अगर आप को-ओर्ड सेट पहन रहे हैं, तो उसके साथ चप्पल या शूज न पहनें, क्योंकि इससे यह नाइट सूट जैसा लुक देगा। को-ओर्ड सेट के साथ हमेशा हाई हील्स या बेलीज पहनें।
Image credits: social media
Hindi
सनग्लासेस लगाना ना भूलें
को-ओर्ड सेट के साथ दिन के समय में सनग्लासेस लगाएं। ये आपके लुक को एन्हांस करते हैं। साथ ही बालों को बांधने की जगह अगर आप बालों को खुला रखते हैं, तो यह और ज्यादा स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
को-ओर्ड सेट के साथ पेयर करें एक बड़ा सा हैंडबैग
जब आप को-ओर्ड सेट पहन कर कहीं बाहर जाएं, तो इसके साथ एक बड़ा सा टोट बैग कैरी करें। यह आपके ओवर ऑल लुक के लिए बहुत स्टाइलिश रहेगा