Hindi

New Year पार्टी में लगना है HOT, तो पहने रविना की बेटी सी 10 ड्रेस

Hindi

ग्रीन ड्रेस

ग्रीन कलर के शॉर्ट ड्रेस राशा थदानी ऑसम लुक दे रही थीं।  न्यू ईयर पार्टी के लिए उनके इस ड्रेस को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस

ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में राशा बोल्ड लग रही हैं। उन्होंने अपने आइज को स्मोकि टच दिया है। डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए आप इस तरह का ड्रेस चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क वनपीस

फुल स्लीव्स मिरर वर्क वनपीस में राशा कमाल की लग रही हैं। न्यू ईयर पार्टी में जब कलरफुल रोशनी इस ड्रेस पर पड़ेगी तो अंदाजा लगा सकते हैं शमां क्या होगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्लैक ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए राशा का नी-लेंथ बॉडी हैंगिग ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। फुल स्लीव्स ड्रेस के साथ आप बूट कैरी करके और भी अपने लुक को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्कर्ट-जैकेट ड्रेस

रविना टंडन की लाडली का यह ड्रेस काफी बेहतरीन लग रहा है। एंब्रॉयडरी वाले स्कर्ट और जैकेट के साथ उन्होंने ट्यूब टॉप को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शॉर्ट ड्रेस

पिंक  कलर की शॉर्ट ड्रेस में राशा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। आप इस तरह के ड्रेस को पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं.

Image credits: Instagram
Hindi

राशा का बीच लुक

अगर आप न्यू ईयर की पार्टी समंदर किनारे करने वाली हैं तो फिर राशा के इस लुक को अपना बना सकती हैं। येलो कलर के नेट शॉर्ट ड्रेस में वो काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बॉडी हैंगिग ड्रेस

स्ट्रेचबल कपड़े से बना बॉडी हैंगिग ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इस तरह के ड्रेस के साथ कुछ यूनिक ज्वेलरी को जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा

अगर आप पार्टी में कुछ इंडियन लुक अपनाना चाहती हैं। तो राशा के पिंक शरारा लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

माधुरी से सीखें साड़ी में दिल धड़काना, 60 पार पहनें ऐसी 7 साड़ियां

न्यू ईयर पर जा रहे हैं मनाली तो भूल कर भी ये छह जगह न जाए

भारत की 8 यूनिक कढ़ाई, जो एथनिक ड्रेस की बढ़ा देती है खूबसूरती

कम खर्चे में घूमें विदेश, नए साल में घूमने के लिए 7 सबसे सस्ते देश