न्यू ईयर पर जा रहे हैं मनाली तो भूल कर भी यह छह जगह न जाए
Other Lifestyle Dec 27 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
भीड़भाड़ वाले स्पॉट्स
मनाली में पीक सीजन के दौरान हिडिम्बा देवी मंदिर और मॉल रोड जैसे कुछ फेमस स्पॉट्स पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है। ऐसे में न्यू ईयर में इन जगहों पर जाने से बचें।
Image credits: Wikipedia
Hindi
एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें
न्यू ईयर के दौरान मनाली में बर्फबारी होती है। ऐसे में एडवेंचर एक्टिविटी जैसे- पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग ध्यान पूर्वक करें या ऐसी एक्टिविटी करने से बचें।
Image credits: freepik
Hindi
झरनों पर ना जाएं
मनाली में कई झरने या वॉटरफॉल्स भी हैं, लेकिन सर्दी के दिनों में यह वॉटरफॉल जम जाते हैं और यहां फिसलन बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में न्यू ईयर के दौरान झरनों पर जाने से बचें।
Image credits: freepik
Hindi
भारी बर्फबारी में रोहतांग दर्रा ना जाए
न्यू ईयर के दौरान रोहतांग दर्रा में बहुत ज्यादा स्नोफॉल होता है और लैंडस्लाइड होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में मौसम की स्थिति को देखने के बाद ही ऐसी जगह जाने का प्लान करें।
Image credits: freepik
Hindi
बिना गाइड के ना करें ट्रैवल
न्यू ईयर के दौरान मनाली और आसपास के जगह पर लोगों के घूम जाने या भटकने के केस बहुत सामने आते हैं। ऐसे में बिना गाइड के आप किसी भी जगह पर न जाए।
Image credits: freepik
Hindi
मनाली-लेह रोड
मनाली-लेह मार्ग सबसे खतरनाक रास्तों में से एक है। सर्दियों में यहां भयंकर स्नोफॉल होता है और कई रास्ते भी बंद कर दिए जाते हैं। न्यू ईयर पर मनाली लेह मार्ग पर जाने से बचें।