Hindi

6 कारण- क्यों नहीं हो रहा Weight loss, 5th गलती तो आपने जरूर की होगी

Hindi

नींद

जी हां, वजन कम करने के लिए नींद सबसे ज्यादा जरूरी होती है और जो लोग प्रॉपर नींद नहीं लेते उनमें ओबेसिटी यानी कि मोटापे के लक्षण देखे जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नाश्ता नहीं करना

वजन कम करने के दौरान यह गलती अमूमन लोग करते हैं कि खाना खाना कम कर देते हैं। खासकर नाश्ता जो की दिन की सबसे इंपॉर्टेंट मील होता है उसे कभी भी स्किप नहीं करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

खाने के बाद सोना

खाना खाने के बाद आलस और नींद आना स्वाभाविक है,लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद सोने से वजन कम नहीं होता है। उल्टा इसका ऑपोजिट इफेक्ट बॉडी पर पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रॉपर एक्सरसाइज ना करना

वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करना तो बहुत ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन जो लोग प्रॉपर तरीके से वर्कआउट नहीं करते हैं उनका वजन स्थिर रहता है और कम नहीं होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

माइक्रोवेव का इस्तेमाल करना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह एक बड़ा कारण है जिसके चलते वजन कम नहीं होता है। माइक्रोवेव में ऐसे रेडिएशन पाए जाते हैं जिसमें अगर खाना गर्म करके खाया जाए तो इससे वजन बढ़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अत्यधिक तनाव लेना

वजन कम न होने का एक कारण तनाव भी है। जी हां, तनाव वेट लॉस जर्नी पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। कई लोग स्ट्रेस में बहुत ज्यादा खाने लगते हैं और जिसके चलते उनका वजन बढ़ जाता है।

Image credits: Freepik

भाई जान की निकाह में लगेंगी चांद, जब पहनेंगी ये 10 खूबसूरत सूट

BF को बनाना है रफ एंड टफ, तो सलमान खान सी 10 आउटफिट करें गिफ्ट

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया से सीखें इंडियन ड्रेस कैरी करना

जयपुर में जरूर देखें 7 जगह, सर्दी में 1000 खिड़की वाले महल की बात अलग