Hindi

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया से सीखें इंडियन ड्रेस कैरी करना

Hindi

यूलिया वंतूर के इंडियन लुक्स

रोमानिया की रहने वाली यूलिया वंतूर कुछ समय से इंडिया में ही है और इंडियन क्लॉथस में वह कमाल की खूबसूरत लगती हैं। जैसे इस येलो कलर के सूट में यूलिया बेहद खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

यूलिया वंतूर ब्लैक लहंगा लुक

हाल ही में अरबाज खान की शादी के मौके पर यूलिया वंतूर ब्लैक कलर का खूबसूरत सा लहंगा पहने नजर आई थी, जिसके ऊपर मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

यूलिया वंतूर का पिंक लुक

यूलिया वंतूर की तरह आप ऐसा पिंक कलर का लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसमें खूबसूरत ब्लू और सिल्वर कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने डायमंड चोकर सेट पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लखनवी सूट

येलो बेस में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ हैवी प्लाजो और येलो कुर्ता यूलिया वंतूर पर गजब का लग रहा है। इसके साथ उन्होंने केवल लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज लहंगा

अगर आपके पास कोई सिल्वर कलर का हैवी लहंगा है, तो आप उसके साथ इस तरीके का ट्रांसपेरेंट बैकलेस ब्लाउज बनवाकर एकदम स्टनिंग लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट अनारकली करें ट्राई

अगर आप स्टाइलिश अनारकली सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से चेस्ट के पास उसमें दो साइड कट डलवा कर इसे एक क्लासी और ग्लैमरस लुक दे सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे में पर्पल, ब्लू, पिंक कांबिनेशन करें ट्राई

इंडियन आउटफिट्स में ब्लू और पिंक कलर का कॉन्बिनेशन बेहद खूबसूरत लगता है। जैसे इस तस्वीर में लुलिया ने पर्पल बेस में ब्लू और पिंक एंब्रॉयडरी क्रिया हुआ लहंगा कैरी किया है।

Image credits: Instagram

जयपुर में जरूर देखें 7 जगह, सर्दी में 1000 खिड़की वाले महल की बात अलग

निकाह संग वलीमा में ढाएंगी कयामत, Sajal Aly के 10 आउटफिट्स हैं कमाल

ड्रेस-व्रेस छोड़ न्यू ईयर पार्टी में पहनें ये 8 पेंट सूट

इस आईलैंड में इंसान नहीं खतरनाक सांपों का बसेरा, भूलकर भी न जाना